Breaking :
||15 दिसंबर से शुरू होगा झारखंंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र||लातेहार: आपात स्थिति में ‘शक्ति’ एप के जरिये महिलायें दर्ज करा सकती हैं शिकायत, महिलाओं के लिए है कारगर||लातेहार: अगर आपात स्थिति में आपको चाहिए पुलिस की सहायता तो डायल करें 112, एसपी ने किया लांच||लातेहार: हेरहंज से बाइक चोर मोहम्मद दिलशाद गिरफ्तार, चोरी की 9 बाइकें बरामद, जेल||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद
Thursday, December 7, 2023
खेल

तेज़ गेंद फेंकने में शोएब अख्तर को टक्कर दे रहा है भारत के ये गेंदबाज़

प्रेम पाठक

भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की रफ्तार का हर कोई कायल होता जा रहा है। दुनिया भर के दिग्गज उनकी चर्चा कर रहे हैं। कई लोगों का ये भी मानना ​​है कि अगर वो इसी तरह अपनी स्पीड बढ़ाते रहे तो शोएब अख्तर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर से जब भारतीय सनसनी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने शुरू में कहा कि उन्हें खुशी होगी कि उमर इस रिकॉर्ड को तोड़ेंगे। लेकिन उन्होंने उन्हें ताना मारने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

शोएब अख्तर ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरे वर्ल्ड रिकॉर्ड को 20 साल से ज्यादा हो गए हैं। जब लोग मुझसे इस बारे में पूछते हैं तो मुझे भी लगता है कि कोई तो होगा जो इस रिकॉर्ड को तोड़ देगा। मुझे खुशी होगी कि उमरान ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा। हाँ, लेकिन वह मेरा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपनी हड्डियाँ न तुड़वा लें। यही मेरी एकमात्र प्रार्थना होगी।

शोएब अख्तर के नाम 161.3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। वहीं, उमरान मलिक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में दूसरे सबसे तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने हाल ही में एक मैच में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की, जो आईपीएल में दूसरा सबसे तेज गेंदबाज था।

इतना ही नहीं उमरान सिर्फ एक साइड में 155+ रन की लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं। यही वजह है कि रवि शास्त्री से लेकर हरभजन सिंह तक उमरान को भारतीय टीम में शामिल करने की पैरवी कर रहे हैं। हालांकि, सभी का मानना ​​है कि उमरान को अब अपने कौशल पर काम करने की जरूरत है।