Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
धार्मिक

PM मोदी के बाबा मंदिर आगमन से दो घंटे पहले से ही रोक दी जायेगी श्रद्धालुओं की इंट्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

12 जुलाई को बाबा बैद्यनाथ की पूजा करने बाबा मंदिर आयेंगे. पीएम के आगमन को लेकर मंदिर प्रशासन ने युद्ध स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है. मंदिर प्रशासन ने प्रशासनिक भवन के रंगरोगन से लेकर वीआइपी गेट पर बने मार्बल के तोरण द्वार की सफाई कराना शुरू कर दिया है. वहीं प्रशासनिक भवन प्रवेश करते ही पीएम के हाथ-पैर धोने के लिए चेंजिंग रूम बनाने की भी तैयारी चल रही है.

मुख्य प्रबंधक ने सफाई विभाग के साथ की बैठक

सोमवार को मख्य प्रबंधक सुनील कुमार ने पीएम के आगमन को लेकर मंदिर सफाई प्रभारी प्रदीप झा के साथ बैठक की. उन्होंने सफाई प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि पीएम के आगमन के दो घंटे पहले पूरे मंदिर परिसर को खाली करा दिया जायेगा. आम लोगों की इंट्री पीएम के वापसी के बाद ही होगी. इस दो घंटे के अंदर मंदिर परिसर समेत सभी मंदिरों को पूरी तरह से साफ करना है.

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उसके बाद पूरे परिसर में कारपेट बिछा दिया जायेगा. पीएम के मंदिर में रहने तक दो सफाई कर्मचारी मंदिर परिसर में रहेंगे. उनका मुख्य काम सफाई पर नजर रखना होगा. साथ ही पीएम के हाथ धोने के लिए बनाये गये चेंजिंग रूम के आसपास भी किसी तरह की गंदगी नहीं हो इसका पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं जल्द ही इसके लिए मंदिर में मॉकड्रिल कर तैयारियों का जायजा लेने की बात कही. मौके पर मंदिर प्रबंधक प्रकाश मिश्रा, अधीक्षक सोना सिन्हा, सफाई इंचार्ज राजीव झा, राजाराम आदि मौजूद थे.

डीसी ने एयरपोर्ट एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की बैठक, दिये निर्देश

वहीं, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने देवघर एयरपोर्ट, बाबा बैद्यनाथ मंदिर और देवघर कॉलेज मैदान की विधि व्यवस्था, सुरक्षा के इंतजाम को समय पर दुरुस्त करने और कहीं से कुछ भी कमी नहीं रहे, इसको लेकर एयरपोर्ट के अधिकारियों और जिला स्तर के नोडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर और देवघर कॉलेज तक रास्ते में सुरक्षा एवं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता है.

डीसी ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्धारित रुट लाइन में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो. कहीं से कोई भी कमी नहीं रहनी चाहिए. डीसी ने अधिकारियों से कहा कि एयरपोर्ट और देवघर कॉलेज में वाहनों की पार्किंग की पुख्ता तैयारी करें. क्योंकि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोगों के आने की संभावना है. इसके मद्देनजर दोनों ही जगहों पर ठोस तैयारी रहें ताकि कहीं भी जाम की स्थिति नहीं हो.