Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

एसडीओ पर आईआईटी की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

खूंटी : जिला एसडीओ रियाज अहमद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला 2 जुलाई का है और इस मामले को लेकर 4 जुलाई की देर रात खूंटी महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बारे में खूंटी एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है। एसडीओ प आईआईटी की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

खूंटी जिले की पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को यौन उत्पीड़न के एक मामले में हिरासत में लिया है। एसडीओ रियाज अहमद (आईएएस) के खिलाफ खूंटी थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। मामला 2 जुलाई का बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि आरोपी एसडीओ को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी ने बताया कि एक जुलाई की रात एसडीओ ने आईआईटी के छात्रों को अपने आवास पर पार्टी के लिए बुलाया था। जहां सभी ने खाना खाया, जिसमें शराब भी पी गई। उसके बाद पीड़िता और एसडीओ कुछ देर के लिए अलग हो गए। 2 जुलाई की सुबह करीब छह बजे उसने पीड़िता को किस किया और आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान छात्रा वहां से भाग गई और अपने साथियों के साथ एसडीओ आवास से बाहर आ गई।

पीड़ित लड़की हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और मध्य प्रदेश के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है। जिले में 20 दिनों से 20 छात्राएं और छात्राएं किसी न किसी प्रशिक्षण के लिए खूंटी में यात्रा कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन को ही किसी कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था।

फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर केस संख्या 14/22 दर्ज कर लिया गया है और धारा 354(ए) व 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत दर्ज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।