Breaking :
||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल

रांची : माहौल शांतिपूर्ण, ड्रोन से की जा रही निगरानी

राजधानी रांची में कड़ी सुरक्षा के बीच आज शुक्रवार की नमाज अदा की गई. इसके बाद नमाजी शांतिपूर्वक लौट गए। प्रमुख स्थानों पर पुलिस तैनात की गई थी। स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मस्जिद और आसपास के इलाकों का पैदल दौरा करते रहे। पुलिस अधिकारी पूरी चौकसी बरतते रहे।

जुमे की नमाज खत्म होने के बाद भी अधिकारी सक्रिय नजर आए। जुमे की नमाज के बाद हुए हंगामे को देखते हुए पुलिस स्तर से जुमे की नमाज के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। करीब एक दर्जन ड्रोन कैमरे लगाए गए थे।

रांची पुलिस हाई अलर्ट पर है. मेन रोड समेत अन्य इलाकों में सुबह से ही पुलिस की गश्त जारी है. जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। करीब एक दर्जन ड्रोन कैमरे लगाए गए हैं। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से विशेष निगरानी की जा रही है। एक ही कंट्रोल रूम से पूरे शहर पर नजर रखी जा रही है. डीआईजी व एसएसपी निगरानी कर रहे हैं।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पिछले शुक्रवार की घटना को देखते हुए आधा दर्जन आईपीएस, 6 डीएसपी, 10 इंस्पेक्टर, 60 दरोगा, 2 कंपनी आरएएफ, तीन कंपनी रैपिड एक्शन पुलिस, 2500 अतिरिक्त सशस्त्र और लाठी बल तैनात किया गया है.