रांची : अपनी नाबालिग बेटी के साथ पिता करता था दुष्कर्म, गिरफ्तार
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी निवासी पिता नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाता था। पिता की हरकत से आहत नाबालिग बेटी ने थाने पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज करायी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम मो मेराज है। वह इलेक्ट्रिक ऑटो चलता है। वह हिंदपीढ़ी क्षेत्र के नदी ग्राउंड का रहने वाला है। नाबालिग बेटी से पूछताछ में पता चला है कि जब मां घर पर नहीं रहती थी तो उसका पिता उसे हवस का शिकार बनाता था. पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बेटी की मां से भी पूछताछ की तो मामला सही निकला।
पीड़िता ने बताया कि जब भी उसकी माँ घर से बाहर जाती तभी तभी उसका पिता कुकर्म करता था। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता। साथ ही पिता धमकी भी देता कि अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा।
