रांची अपडेट : जमीन कारोबारी की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या
रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। ये घटना रातू रोड के देवी मंडप रोड में हुई।
दरअसल कमल भूषण किसी के मिलने जा रहे थे। इसी बीच फोन आने पर गाड़ी से उतरकर बात करने लगे। इसी क्रम में बाइक सवार अपराधियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपराधियों ने कमल भूषण को चार गोली मारी, जिसमें से एक गोली उनके गर्दन में लगी और बाकी तीन पीठ में लगी।
गोली लगते ही कमल भूषण मौके पर ही गिर गये, जिसके बाद स्थानीय लोग उन्हें आनन-फानन में पास स्थित चौधरी नर्सिंग होम ले गए। जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है । कमल भूषण का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
इस मामले को लेकर सुखदेव नगर थाना प्रभारी ममता कुमारी ने आशंका जताई है कि गोली की यह घटना जमीन विवाद में हुई है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा करेगी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले कमल भूषण की बहू पर भी फायरिंग हुई थी। कमल भूषण की गिनती रांची के बड़े कारोबारियों में होती है।
