रांची हिंसा मामले में अब तक 5 गिरफ्तार, 35 से हो रही पूछताछ
रांची हिंसा : मेन रोड में 10 जून को हुए उपद्रव के मामले में रांची पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पर जानलेवा हमला मामले में रविवार को मो अनीश को गिरफ्तार किया गया था.
रांची : रांची के मेन रोड में हुई हिंसा के मामले में पुलिस की धर पकड़ तेज हो गयी है. पुलिस की स्पेशल टीम ने सोमवार को शहर के अलग-अलग इलाके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले बिहार के मंत्री की गाड़ी पर हमला करने वाला मो अनीश को गिरफ्तार किया गया था. इस तरह मामले में अब तक कुल पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इसके अलावा रविवार देर रात से लेकर सोमवार तक कुल 35 लोगों हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि विशेष जांच दल ने आरोपियों की पहचान की है. अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों में मनीटोला डोरंडा निवासी मो आरिफ (पिता-मो मुस्ताक) मनीटोला डोरंडा नीम चौक निवासी बेलाल अंसारी (पिता-स्व महमूद आलम) डोरंडा के परसटोली निवासी मो अशफाक मंसूर (पिता-मो अयूब अंसारी) व अपर हटिया निवासी मो दानिश खान (पिता-हुसैनी खान) शामिल हैं.
रांची की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
रिम्स में भर्ती आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू :
मेन रोड की घटना में घायल होने के बाद रिम्स में इलाजरत सात आरोपियों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपियों मेंहिंदपीढ़ी के कुर्बान चौक निवासी शाहनवाज, इस्लाम नगर निवासी शब्बीर अंसारी व मो उस्मान, गुदड़ी चौक निवासी मो तबारक, कलाल टोली निवासी अफसर आलम, हिंदपीढ़ी के सेराज लॉज निवासी सरफाराज आलम और निजाम नगर हिंदपीढ़ी निवासी मो मास शामिल हैं.

रांची हिंसा