Breaking :
||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात||पलामू के TSPC एरिया कमांडर की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 को आयेंगे रांची||कटे-फटे कपड़े पहनना दरिद्रता की पहचान, सनातन की नहीं : देवकीनंदन ठाकुर||दिल्ली पुलिस ने फर्जी वेबसाइट के जरिये करोड़ों की ठगी करने के आरोपी को पलामू से पकड़ा||पलामू: शादी की सालगिरह पर पति का इंतजार कर रही महिला की तड़प-तड़प कर मौत
Wednesday, November 29, 2023
पलामू

पलामू: ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी, मौत, डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

मेदिनीनगर : चैनपुर थाना क्षेत्र के नेनुआ गांव निवासी राजू शर्मा की पत्नी पूजा देवी की मौत रिम्स लेजाने के क्रम में हो गयी। परिजनों ने सदिक मंजिल चौक स्थित लॉन्ग लाइफ केयर अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया।

महिला के पति राजू शर्मा ने बताया कि पत्नी को 18 अक्टूबर को परिवार नियोजन ऑपरेशन के लिए इस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ए अंसारी के ऑपरेशन के बाद पूजा की हालत बिगड़ने लगी।

इसके बाद राजू शर्मा अपनी पत्नी को इलाज के लिए पांकी रोड स्थित मइयां बाबू अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर बताते हुए उसे बाहर ले जाने की सलाह दी। रविवार को मरीज के परिजन उसे इलाज के लिए रिम्स ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में पूजा देवी की मौत हो गयी।

घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने लॉन्ग लाइफ अस्पताल में हंगामा किया और डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया। मरीज के परिजनों ने उक्त डॉक्टर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

इधर, सूचना हंगामें की मिलते ही टीओपी-1 प्रभारी रेवाशंकर राणा व टीओपी-2 प्रभारी रुद्रानंद सारस मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है।