नहाने के क्रम में गंगा में डूबने से पलामू के दो छात्रों की मौत, एडमिशन टेस्ट देने गए थे बनारस
पलामू: बनारस में परीक्षा देने गए पलामू जिले के हुसैनाबाद के दो लड़कों की गंगा नदी में डूबने से मौत हो गई। दोनों वहां कॉलेज में एडमिशन टेस्ट देने गए थे। मृतक पलामू जिले के बरही गांव के रहने वाले थे। उनकी पहचान प्रियांशु कुमार (14) और अमन राज सिंह (15) के रूप में हुई है।
दोनों परीक्षाएं देने के बाद बनारस के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर नहाने गए. इस दौरान दोनों नदी के गहरे पानी में चले गए और डूबने से उनकी मौत हो गई. सोमवार को उनके शव पानी के ऊपर आए तो स्थानीय पुलिस ने शवों को बाहर निकाला।
पलामू की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस संबंध में दशाश्वमेध थाना प्रभारी आशीष मिश्रा ने अपने पास मिले साक्ष्य के अनुसार घटना की जानकारी परिजनों को दी। दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीएचयू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। घटना के बाद से परिवार के सदस्यों की हालत खराब है। ग्रामीणों ने बताया कि अमन ने इस साल मैट्रिक की परीक्षा दी थी और अपने दोस्त प्रियांशु के साथ प्रवेश परीक्षा के लिए कॉलेज गया था।
