पलामू में आकाशीय बिजली से पेड़ के नीचे खेल रहे दो बच्चों की मौत
पलामूः जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के जांजो के आजाद टोला में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गयी। सोमवार की शाम दोनों बच्चे पेड़ के नीचे खेल रहे थे इसी क्रम में आकाशीय बिजली गिरने की घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छाया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी के अनुसार पिपिपराटांड़ थाना क्षेत्र के जांजो के आजाद टोला में खरगु भुइयां का 12 साल का बेटा अरविंद भुइयां और मंटू भुइयां की बेटी चांदनी कुमारी पेड़ के नीचे खेल रहे थे। इसी दौरान तेज आंधी आई और वज्रपात हुआ जिसकी चपेट में दोनों बच्चे आ गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
