Breaking :
||झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक जारी रहेगा गर्मी का प्रकोप, फिर प्री-मानसून से लोगों को मिलेगी राहत||गढ़वा: नहाने के दौरान डैम में डूबने से तीन मासूमों की मौत, गांव में मातम||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान

पलामू बाल गृह से फिर फरार हुए तीन बच्चे, खेलते-खेलते गार्ड को दिया चकमा

पलामू : पलामू बाल गृह से फिर तीन बच्चे फरार हो गये हैं। तीनों बच्चे खेलते-खेलते गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। पूरे मामले में बाल गृह के संचालक ने मेदिनीनगर शहर थाने में आवेदन दिया है। जिसके आधार पर पुलिस बच्चों की तलाश कर रही है। फरार तीन बच्चों में से एक गढ़वा के नगर उंटारी का, एक पलामू के रामगढ़ का और एक पलामू के मनातू का रहने वाला है। जिसमें रामगढ़ का बच्चा बरामद हो गया है। जबकि दो बच्चों की तलाश जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार तीनों बच्चे खेल रहे थे, खेलने के दौरान ही तीनों बच्चे गार्ड को चकमा देकर फरार हो गए। तीनों बाल गृह की चारदीवारी पर चढ़कर फरार हो गए हैं।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मामले में शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मामले में पुलिस को आवेदन मिला है। पुलिस फरार तीनों बच्चों को बरामद करने का प्रयास कर रही है। भागे हुए तीनों बच्चों को जुलाई, सितंबर और अक्टूबर में बाल गृह लाया गया था।

जिला बाल संरक्षण अधिकारी प्रकाश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तीनों बच्चों की तलाश के लिए विभागीय अधिकारी व पुलिस कई इलाकों में तलाशी अभियान चला रही है। सीडब्ल्यूसी ने भी पूरे मामले का संज्ञान लिया है। बाल गृह का संचालन वात्सल्यधाम नामक संस्था कर रही है। इसके अधीक्षक श्याम बाबू ने मेदिनीनगर शहर थाने में आवेदन दिया है।

आपको बता दें कि बाल गृह में उन बच्चों को रखा जाता है जिनके माता-पिता का पता नहीं चल पाता है, वे बाल मजदूरी से मुक्त कराये गये हों या अपने परिजनों से भटक गये हों।