Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

पलामू: पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, हत्यारे पति को पुलिस ने पकड़ा

पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ीबीर गांव के बेलवादामर टोला निवासी नेसार अंसारी ने रविवार दोपहर अपनी पत्नी रुकसाना खातून (20 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को उसने घर में ही छिपा दिया। इधर, सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस ने रविवार रात घर से शव को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।

पुलिस ने हत्या के आरोपी नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की मां सईदा बीबी ने चैनपुर थाने में दामाद नेसार अंसारी, ससुर रफीक अंसारी और सास सबीला बीवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतक के चाचा मुस्तफा अंसारी ने बताया कि रविवार दोपहर ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी कि मृतक की भतीजी रुकसाना खातून की हत्या कर दी गई है। अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है। साथ ही इसकी जानकारी चैनपुर थाने को भी दी गई। इसके बाद पुलिस परिजनों के साथ बेलवादामर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रामीणों ने बताया कि नेसार अंसारी के एक लड़की से अवैध संबंध थे। यह उनकी पत्नी ने देख लिया। बाद में पत्नी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने नेसर को डांट लगाई और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी। इसके बाद नेसार अंसारी घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

घायल पत्नी ने जब इलाज कराने की बात कही तो परिवार के किसी सदस्य ने सुध नहीं ली। रविवार दोपहर को दवा दिलाने के बहाने घर से दूर नर्सरी में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को छिपा दिया गया। नेसार ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर शव को किसी तरह नर्सरी में छिपा दिया। इसके बाद शव को अपने घर ले आए। रात में अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्त था, तभी पुलिस को इसकी जानकारी हुई।

पलामू की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतक रुकसाना खातून की दो माह की बच्ची है। मृतक के पिता बाहर रहते हैं। इसका मायका विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में है।

चैनपुर थाना प्रभारी मुकेश साव ने बताया कि मृतक की मां की ओर से दी गई अर्जी के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपी नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

advt