Breaking :
||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख||पलामू: झपकी लगने के कारण चलती ट्रेन से कोयल नदी में गिरा युवक, आरपीएफ ने बचाया||बदले की भावना से विधानसभा में दायर किया गया मुकदमा : कमलेश सिंह||युवा जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं, सरकार करेगी पूरी मदद : हेमंत सोरेन||मुख्यमंत्री के निर्देश पर लापता बिरहोर माता-पिता की दो बेटियों का स्कूल में हुआ नामांकन||रांची को मिला स्मार्ट शहरों में बेस्ट परफॉर्मर सिटी का अवार्ड, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित||चतरा में पंचायत सचिव और ब्लॉक कोऑर्डिनेटर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||लातेहार: लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने तीन सड़क लुटेरों को हथियार के साथ दौड़ाकर पकड़ा||चंदवा में मालगाड़ी की चपेट में आने से लातेहार के दो युवकों की मौत
Friday, September 29, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, हत्यारे पति को पुलिस ने पकड़ा

पलामू : जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूढ़ीबीर गांव के बेलवादामर टोला निवासी नेसार अंसारी ने रविवार दोपहर अपनी पत्नी रुकसाना खातून (20 वर्ष) की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद शव को उसने घर में ही छिपा दिया। इधर, सूचना मिलने के बाद चैनपुर पुलिस ने रविवार रात घर से शव को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया।

पुलिस ने हत्या के आरोपी नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मृतक की मां सईदा बीबी ने चैनपुर थाने में दामाद नेसार अंसारी, ससुर रफीक अंसारी और सास सबीला बीवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।

मृतक के चाचा मुस्तफा अंसारी ने बताया कि रविवार दोपहर ग्रामीणों ने घटना की सूचना दी कि मृतक की भतीजी रुकसाना खातून की हत्या कर दी गई है। अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही है। साथ ही इसकी जानकारी चैनपुर थाने को भी दी गई। इसके बाद पुलिस परिजनों के साथ बेलवादामर गांव पहुंचकर घटना की जानकारी ग्रामीणों से ली।

बॉलीवुड और मनोरंजन की ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

ग्रामीणों ने बताया कि नेसार अंसारी के एक लड़की से अवैध संबंध थे। यह उनकी पत्नी ने देख लिया। बाद में पत्नी ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने नेसर को डांट लगाई और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी। इसके बाद नेसार अंसारी घर पहुंचा और पत्नी के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।

घायल पत्नी ने जब इलाज कराने की बात कही तो परिवार के किसी सदस्य ने सुध नहीं ली। रविवार दोपहर को दवा दिलाने के बहाने घर से दूर नर्सरी में ले जाकर गला घोंटकर हत्या कर दी गई और शव को छिपा दिया गया। नेसार ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। पिता-पुत्र दोनों ने मिलकर शव को किसी तरह नर्सरी में छिपा दिया। इसके बाद शव को अपने घर ले आए। रात में अंतिम संस्कार की तैयारी में व्यस्त था, तभी पुलिस को इसकी जानकारी हुई।

पलामू की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मृतक रुकसाना खातून की दो माह की बच्ची है। मृतक के पिता बाहर रहते हैं। इसका मायका विश्रामपुर थाना क्षेत्र के लालगढ़ में है।

चैनपुर थाना प्रभारी मुकेश साव ने बताया कि मृतक की मां की ओर से दी गई अर्जी के आलोक में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। आरोपी नेसार अंसारी को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है। अन्य आरोपी फरार हैं। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

advt