जिप उपाध्यक्ष ने किया बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निरीक्षण, शिकायतों की जांच
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बुधवार को बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष सह बालूमाथ पश्चिमी जिला परिषद सदस्य अनीता देवी ने निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बालूमाथ में कई स्रोतों से प्राप्त हुई शिकायतों की भी जांच अपने स्तर से की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित बच्चों से बातचीत कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
मौके पर विद्यालय के वार्डन और शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की बात कही और समय का पूरा ख्याल रखने की अपील की। साथ ही उन्होंने वार्डन को विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाओं को अक्षरशः पालन करने और गुणवत्ता पूर्ण भोजन देने का निर्देश दिया। इस दौरान लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष के साथ बालूमाथ प्रखंड के उप प्रमुख कामेश्वर राम भी मौजूद रहे।