लातेहार: बालूमाथ में जिप सदस्य ने व्यवसायिक प्रतिष्ठान का किया उद्घाटन
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के समीप अनीता साड़ी नामक व्यवसायिक प्रतिष्ठान का वैदिक मंत्रोचार के बीच बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उद्घाटन के मौके पर जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी ने कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठान खुलने से बालूमाथ के लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। लोग आवश्यक सामग्रियों की खरीदारी इस प्रतिष्ठान के माध्यम से कर सकेंगे।
मौके पर बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा, समाजसेवी आनंदी प्रसाद गुप्ता, विनोद बिहारी गुप्ता, केदार गुप्ता, रिंकू गुप्ता, देवनंदन प्रसाद, रंजीत कुमार यादव, प्रतिष्ठान के संचालक रूपेश कुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता समेत कई लोग मौजूद रहे।
