Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार व अधिकारों की मांग को लेकर जिला परिषद् सदस्यों ने दिया धरना

लातेहार : जिले के विभिन्न विभागों मे व्याप्त भ्रष्टाचार और अपने अधिकारों को लेकर मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय के बाहर जिप सदस्यों ने एक दिवसीय धरना दिया।

धरना को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष पूनम देवी ने कहा कि जिप सदस्यों की सभी मांग पूरी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला परिषद की बैठक मे सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की समस्या की बात को पदाधिकारी गंभीरता से नही लेते है जो सदस्यों के मान सम्मान की अवहेलना है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिला परिषद् उपाध्यक्ष अनीता देवी ने कहा कि जिला परिषद की भूमि में संचालित नगर पंचायत भवन को खाली करा कर जिला परिषद कार्यालय खोला जाय। उन्होंने कहा कि जिला परिषद सदस्यों के अंतर्गत आने वाले विभागों की जानकारी के साथ-साथ सभी सदस्यों के कार्य और दायित्व को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। जिला परिषद के माध्यम से सभी प्रखंड में बनने वाले डाक बंगला की प्रक्रिया जो लंबित है, उसे शुरू करते हुए डाक बंगला का निर्माण कराया जाय। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिला परिषद कार्यालय के माध्यम से सदस्यों के समस्या और सवालों को त्वरित निपटारा करने का कार्य किया जाय।

जिप सदस्य संतोषी शेखर ने कहा कि शिक्षा विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार के मामले लगातार जिला परिषद की बैठक में उठाती रही हूँ, लेकिन विभाग के पदाधिकारी इसके प्रति गंभीर नही है। बरवाडीह प्रखंड मे संचालित निजी विद्यालय मे मनमाने तरीके से फीस की बढ़ोतरी की जाती है, जिससे गरीब अभिभावकों को काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि लातेहार जवाहर नवोदय विद्यालय मे फर्जी नामांकन की जांच अभी तक नही हुई है, जिससे शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों की कार्यशैली पर सवालिया निसान खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ गया है कि जवाहर नवोदय विद्यालय समेत बालिका विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय मे भी नामांकन मे फर्जी वाड़ा का मामला सामने आया है।

जिप सदस्य कन्हाई सिंह ने कहा कि जिला परिषद की बैठक हर माह होनी चाहिए, लेकिन पदाधिकारियों की ताना शाही रवैया के कारण जिला परिषद की बैठक हर माह नही हो पाती है। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय मे जिला परिषद के सदस्यों के बैठने की कोई उचित व्यवस्था आज तक नही हो सकी है।

जिप सदस्य विनोद उरांव ने कहा कि जिला परिषद का अपना कार्यालय आज तक नही है। विकास भवन बना है लेकिन उसमे वर्तमान समय में नगर पंचायत का कार्यालय संचालित होता है।

जिप सदस्य जीरा देवी ने कहा कि जिप सदस्यों के मान सम्मान से खिलवाड़ करना पदाधिकारी बंद करे नही तो आगे जोरदार आंदोलन किया जायेगा।

धरना के बाद उपायुक्त को एक मांग पत्र सौंपा गया। मौके पर जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी, विनोद उरांव, रमेश राम, चंचला देवी व बलवंत सिंह समेत कई सदस्य उपस्थित थे।

Latehar Latest News Today