Breaking :
||मुख्यमंत्री ने पलामू में 75 योजनाओं की रखी आधारशिला, 113 योजनाओं का किया उद्घाटन, करोड़ों रुपये की बांटी परिसंपत्ति||BSF के स्थापना दिवस समारोह में शामिल हुए केंद्रीय गृह मंत्री, कहा- देश जल्द होगा वामपंथी उग्रवाद से पूरी तरह मुक्त||लातेहार में फूड प्वाइजनिंग: चावल में गिरी थी छिपकली, खाने से एक ही परिवार के 10 लोग बीमार||लातेहार: अनियंत्रित बोलेरो पेड़ से टकरायी, एक घायल, गंभीर हालत में रिम्स रेफर||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले पलामू जिला के सरकारी कर्मचारी, पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जताया आभार||मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पलामू, डीसी व एसपी ने किया स्वागत||लातेहार: बालूमाथ में आयुष्मान मेला के नाम पर खानापूर्ति, एमबीबीएस डॉक्टर रहे गायब||लातेहार: बालूमाथ में मानवता हुई शर्मसार, अवैध संबंध से जन्मे नवजात को परिजनों ने झाड़ी में फेंका||गढ़वा में आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- झारखंड के नवनिर्माण के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही राज्य सरकार||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त
Saturday, December 2, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: जिला परिषद उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर की बालूमाथ में डिग्री कॉलेज खोलने की मांग

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बालूमाथ प्रखंड में जल्द से जल्द डिग्री कॉलेज खोलने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ज्ञापन में उन्हें बताया गया है कि बालूमाथ राज्य के उग्रवाद प्रभावित एवं अत्यंत पिछड़े प्रखंड में आता है। यहां के छात्र डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रहते हैं और अपने भविष्य को लेकर असमंजस में रहते हैं।

उन्होंने आगे बताया है कि बालूमाथ आदिवासी बहुल इलाका है। यहां के छात्रों को डिग्री की पढ़ाई के लिए 50 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करना पड़ता है। पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण बड़ी संख्या में लोग बाहर जाकर पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं। खासकर यहां की लड़कियां इंटरमीडिएट करने के बाद पढ़ाई छोड़ देती हैं।

मालूम हो कि डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए जमीन आवंटित की जा चुकी है और डिग्री कॉलेज के निर्माण के लिए नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय की तकनीकी टीम द्वारा अनुशंसा भी की जा चुकी है। उपाध्यक्ष ने कहा कि डिग्री कॉलेज का निर्माण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और उन्होंने बालूमाथ के लोगों से इस कार्य में सहयोग की अपील की है।