Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Thursday, November 30, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

युवा नेता रूद्र शुक्ला ने की IG से मुलाक़ात, पलामू जिले से CRPF 134 बटालियन को नहीं हटाने का किया अनुरोध

प्रेम पाठक/सतबरवा

कहा हटाने से उग्रवाद व आपराधिक गतिविधियों के फिर से पनपने का है खतरा

पलामू : पांकी विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी, प्रदेश कोऑर्डिनेटर प्रोफेशनल विंग, कांग्रेस मंत्री प्रतिनिधि, वित्त सह खाद्य आपूर्ति विभाग, झारखंड सरकार, युवा नेता रुद्र शुक्ला ने पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) से मुलाकात की और एक पत्र सौंप कर सीआरपीएफ 134 बटालियन को पलामू जिले से नहीं हटाये जाने की मांग करते हुए पलामू जिले में ही छोड़ने का अनुरोध किया है।

युवा नेता रूद्र शुक्ला ने कहा कि पलामू जिला अंतर्गत जीएलए कॉलेज मुख्यालय सहित चक, मनातू, ताल, हरिहरगंज, डांगरा, कुकुकला आदि जगहों पर उग्रवादी एवं आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए लंबे समय से सीआरपीएफ की 134 बटालियन तैनात है, जिसे सरकार ने हटाने का आदेश दिया है।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि झारखंड सरकार द्वारा पलामू जिले को नक्सल मुक्त जिला घोषित किया गया है। जिस कारण सीआरपीएफ 134 बटालियन को पलामू जिले से स्थानांतरित किया जा रहा है। लेकिन यहां हर दिन नक्सली गतिविधियों से डर बना रहता है। यहां कोई केंद्रीय पुलिस बल तैनात नहीं है, इसलिए हमें नहीं लगता कि पलामू के ऐसे संवेदनशील इलाकों से सीआरपीएफ कंपनी को हटाया जाना चाहिए। अगर कंपनी को यहां से हटाया गया तो मुझे लगता है कि यहां फिर से नक्सली गतिविधियां और आपराधिक गतिविधियां होंगी। इसे विकसित होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। इससे आम जनता में भय का माहौल बनेगा। विकास कार्य भी बड़े पैमाने पर बाधित होंगे और आपराधिक गतिविधियां फिर से फैलने लगेंगी।

पत्र के माध्यम से उन्होंने में पलामू जिला पुलिस प्रशासन और झारखंड के मुख्यमंत्री, डीजीपी और प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को पलामू से नहीं हटाया जाये। पलामू की जनता अपराधमुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में रह सके। इसके लिए पांकी विधानसभा एवं पलामू की जनता सदैव आभारी रहेगी।

Palamu Latest News Today