लातेहार: बालूमाथ में हुई कार दुर्घटना में युवक घायल, सीएचसी में इलाज जारी
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ पाकी मार्ग पर बालूमाथ थाना क्षेत्र के बनियों ग्राम के पास आज गुरुवार को हुई कार दुर्घटना में कार सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घायल युवक की पहचान बालूमाथ थाना क्षेत्र के मुरपा ग्राम निवासी मोहम्मद अनवर का पुत्र मोहम्मद इरशाद के रूप में हुई है। जिसे बालूमाथ थाना पुलिस की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है। जहां पर डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है। इस दुर्घटना में घायल मोहम्मद इरशाद को शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों में गहरी चोट आयी है।