Breaking :
||यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बीडीएम सवारी गाड़ी के परिचालन पर फिर लगी रोक, 29 मई से शुरू होना था परिचालन, अब इस..||चतरा: TSPC के एरिया कमांडर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार, विदेशी हथियार बरामद||पलामू: TSPC सुप्रीमो की पत्नी को लेवी के पैसे पहुंचाने जा रहे दो उग्रवादी गिरफ्तार||लातेहार: माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल पर मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टरों में लगा दी आग||पलामू: बैंक में पैसा जमा करने जा रहे युवक से बदमाशों ने लूट लिये 63 हजार||पलामू: प्रेम प्रसंग में नाबालिग छात्रा हुई गर्भवती, गर्भपात की दवा खाने पर बिगड़ी हालत||आशुतोष कुमार लातेहार और बबलू कुमार बने चंदवा के थाना प्रभारी||पलामू में आर्केस्ट्रा के दौरान जमकर मारपीट, उप मुखिया ने भाजपा नेता सहित चार को दांतों से काटकर किया घायल||लातेहार: हेरहंज में बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत, विरोध में सड़क जाम||लातेहार: जूनियर इंजीनियर की गाड़ी से मिला रिवॉल्वर, गिरफ्तार

बाइक के धक्के से युवक की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर चार घंटे सड़क जाम

संजय राम/बारियातू

लातेहार : जिले के बरियातू टीओपी अंतर्गत टोंटी पंचायत के मंधनिया निवासी सुरेंद्र उरांव (32) की सोमवार की रात बाइक की चपेट में आने से मौत हो गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक इटके गांव से जिउतिया का जतरा मेला देख पैदल घर लौट रहा था। इसी बीच चरकी टोंगरी सरहचवा के पास संतोष यादव नाम के युवक ने बाइक से धक्का मार दिया। घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से उसे बालूमाथ अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह छह बजे से शव लेकर बरियातू टंडवा जाने वाले मुख्य मार्ग को चार घंटे तक जाम कर दिया।

सड़क जाम की सूचना मिलते ही टीओपी प्रभारी कुंदन कुमार सदलबल जाम स्थल पर पहुंचे. सड़क जाम करने वाले ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को बहुत कुछ समझाएं कि सड़क जाम हटाया जाए। पर आक्रोशित ग्रामीण नौकरी, मुवावजे व बाइक से धक्का मारने वाले व्यक्ति के गिरफ्तारी की मांग करने लगे। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था कराने पर अड़े रहे।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर, सड़क जाम की सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ दीपाली भगत भी जाम स्थल पहुंचे। जाम कर रहे ग्रामीणों व मृतक के परिजनों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार सहयोग किया जाएगा। मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ के तहत आवास, पेंशन अविलंब स्वीकृत की जाएगी।

इसके बाद ग्रामीणों ने बच्चों की पढ़ाई व मृतक की पत्नी को आंगनबाड़ी में रसोइया व पंचायत सचिवालय में झाड़ू पोछा करने को दैनिक मानदेय पर रखने की मांग की। जिसपर बीडीओ ने कहा कि बच्चियां झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में पढ़ने योग्य हो जाएंगे तो उनका नामांकन भी करा दिया जाएगा। मृतक अपने पीछे पत्नी सुनीता, पुत्र प्रकाश उरांव, पुत्री पूजा कुमारी, सोनाली कुमारी छोड़ गया। जिनका रोते रोते बुरा हाल है।