युवा कांग्रेस ने चाय बनाकर पकौड़े तलकर मनाया बेरोजगार दिवस
लातेहार : जिला युवा कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाध्यक्ष अमित कुमार यादव की अध्यक्षता में 17 सितंबर को बेरोजगार दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर अमित कुमार यादव ने कहा कि केंद्र सरकार में बैठी मोदी सरकार ने चुनाव से पहले दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था। लेकिन अभी तक उन्होंने सिर्फ नौकरी छीनने का वादा पूरा किया है। जो पहले से ही रोजगार में थे उनकी नौकरी चली गई।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने कहा कि महंगाई उसी दर से बढ़ रही है। सब कुछ महंगा हो गया है, गैस, पेट्रोल, डीजल, सभी खाद्य पदार्थ दिन-ब-दिन महंगे होते जा रहे हैं। जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। इसलिए आज 17 सितंबर को हम बेरोजगार दिवस मनाकर केंद्र में बैठी मूक-बधिर सरकार के कानों तक इस आवाज को पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र उरांव ने कहा कि युवा बेरोजगार हैं, किसान सड़क पर आंदोलन करने को मजबूर हैं। आज केंद्र सरकार सेना भर्ती में 4 साल के लिए अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर युवाओं को ठगने का काम कर रही है।
नेता साजन कुमार ने कहा कि देश के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर केंद्र में बैठकर सरकार द्वारा किए गए वादे जुमला साबित हुए। आज इंग्लैंड जैसे देश में भी बिना GST के शिक्षा दी जा रही है और हमारे भारत में शिक्षा पर 18% GST लगाया जा रहा है। केंद्र सरकार नहीं चाहती कि यहां के युवा पढ़े और रोजगार मांगे। पकौड़ी तलने और चाय बनाने का काम करें।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया प्रभारी पंकज तिवारी, मनिका प्रखंड के बीस सूत्रीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, मनिका विधायक प्रतिनिधि हरिशंकर यादव, लातेहार विधानसभा के उपाध्यक्ष संतोष रजक, युवा कांग्रेस कार्यकारी प्रखंड के अध्यक्ष बरियातू लाल आशीष नाथ शाह देव. मोहम्मद साजिद, बिजेंद्र उरांव, धनंजय यादव, विश्वनाथ उरांव, आलोक रंजन, विकास उरांव, लुलु दुबे, उमेशुरांव, नीरज कुमार, नागेंद्र उरांव समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।