Breaking :
||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडलबरियातू न्यूज़लातेहार

लातेहार: बारियातू में युवक ने की खुदकुशी, दो दिन पहले ग्रामीणों ने जबरन करायी थी शादी

लातेहार : जिले के बरियातू थाना क्षेत्र के हिसरी गांव निवासी विपिन सिंह (23) पिता अजय सिंह ने मंगलवार को गले में फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले गांव वालों ने एक लड़की से जबरन उसकी शादी करा दी थी। शादी के बाद तनाव के चलते युवक ने यह कदम उठाया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

स्थानीय लोगों के मुताबिक, विपिन सिंह का परिचय पड़ोस के गांव में रहने वाली एक लड़की से था। तीन दिन पहले विपिन सिंह लड़की से मिलने गया था, जहां लड़की के परिवार वालों और कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। इसके बाद विपिन के परिजनों को बुलाया गया और उनसे उस लड़की से उसकी शादी कराने को कहा गया।

ग्रामीणों के दबाव में रविवार को जबरन पास के एक मंदिर में विपिन और लड़की की शादी करा दी गयी और लड़की को विपिन के घर भेज दिया गया। इस घटना के बाद विपिन दो दिनों तक तनाव में रहा। इसके बाद मंगलवार को उसने अपने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली।

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी मुकेश चौधरी के निर्देश पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

Latehar Bariyatu Latest News