Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

पलामू आयेंगे योग गुरु बाबा रामदेव, तीन दिवसीय शिविर में होंगे शामिल

पलामू : महापौर अरुणा शंकर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा हम सबों का प्रयास रंग लाया योग गुरु बाबा रामदेव ने पलामू आने का न्योता स्वीकार कर लिया है। महापौर ने बताया कल पतंजलि हरिद्वार में उनके कार्यक्रम की रूपरेखा तय करते हुए 18,19, 20 मार्च के लिए पलामू का डेट तय कर दिया गया है। जिसकी सूचना पतंजलि इकाई के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह पलामू प्रभारी ममता एवं राजीव ने दी है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

महापौर ने बताया कि यह पलामू का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा। जिसमें सबों की सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। निगम इसके लिए विशेष तैयारी भी करेगा क्योंकि कई सटे राज्य से लोग हमारे अतिथि होंगे। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने हेतु पतंजलि हरिद्वार से इसी माह 28 तारीख को एक टीम आयेगी। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जायेगी।

महापौर ने बताया इस कार्यक्रम में पलामू चेंबर के अलावे जितने भी सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यवसायिक संस्थान हैं। सबको साथ लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा तथा उनकी सहभागिता सुनिश्चित की जायेगी। क्योंकि यह मेयर का नहीं पूरे पलामू प्रमंडल का कार्यक्रम है।

योग गुरु बाबा रामदेव