Breaking :
||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका में सेविकाओं ने केंद्रों में चावल और गैस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर 20 सूत्री अध्यक्ष का किया घेराव, सौंपा मांगपत्र

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

सेविकाओं ने दिया तीन दिन का अल्टीमेटम, बंद होने के कगार पर पोषाहार

लातेहार : मनिका प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को आंगनबाड़ी सेविकाओं ने केंद्रों में चावल और गैस उपलब्ध कराने की मांग को लेकर सीडीपीओ और 20 सूत्री अध्यक्ष का घेराव किया। वहीं सेविकाओं ने सीडीपीओ और 20सूत्री अध्यक्ष के नाम मांग पत्र सौंपा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सेविकाओं ने 3 दिनों का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि 3 दिन के अंदर यदि चावल और गैस मनिका प्रखंड के सभी 95 आंगनबाड़ी केंद्रों में उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं तो सभी आंगनबाड़ी केंद्र का पोषाहार बंद कर दिया जायेगा।

आंगनबाड़ी सेविकाओं ने कहा कि चावल और गैस नहीं रहने के कारण बच्चों को पोषाहार देने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर सेविकाओं ने कहा कि प्रखंड के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में चावल और गैस की व्यवस्था प्रशासन अभिलंब कराए अन्यथा केंद्र बंद होने की जिम्मेदारी अधिकारियों की होगी।

मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान ने कहा कि प्राप्त आवेदन के आलोक में संबंधित अधिकारियों को इत्तला कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों में हर हाल में 3 दिन के अंदर गैस और चावल की व्यवस्था करा दी जायेगी।

हालांकि सीडीपीओ वीरेंद्र किंडो जिले में आहूत मीटिंग के कारण कार्यालय में उपस्थित नहीं थे।

मौके पर 20सूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, सेविका सविता उरांव, कौशल्या देवी, निकिता कुमारी, सविता देवी, पूनम देवी, सरिता देवी, अनीता टोप्पो, उर्मिला देवी, संध्या देवी समेत अनेक लोग उपस्थित थे।