लातेहार: बालूमाथ में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, दो घरों को क्षतिग्रस्त कर फसलों को रौंदा
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में बीती रात बालूमाथ थाना क्षेत्र के गणेशपुर गांव में जमकर उत्पात मचाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
गांव के प्रभु महतो व नागेश्वर ठाकुर के घरों को क्षतिग्रस्त कर श्याम नारायण सिंह की चारदीवारी व नंदकिशोर महतो सहित कई किसानों की फसलें रौंद कर नष्ट कर दी। इस घटना में ग्रामीणों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
जंगली हाथियों के लगातार उत्पात से ग्रामीणों में भय व दहशत का माहौल देखा जा रहा है। प्रभावित क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र से जंगली हाथियों को भगाने और उचित मुआवजा देने की गुहार लगायी है।