Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: बीएन कॉलेज के पास हुई गोलीकांड में वार्ड पार्षद का बेटा समेत तीन गिरफ्तार

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के हमीदगंज बीएन कॉलेज के पास गुरुवार की किसी घटना को अंजाम देने के क्रम में फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग की घटना में गोली लगने से हमीदगंज निवासी रंजन कुमार जख्मी हो गया था।

पुलिस ने इस कांड में शामिल वार्ड पार्षद कविता देवी के बेटे विश्वजीत अमन चद्रवंशी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों में विश्वजीत अमन चद्रवंशी, रंजन कुमार और मोहित कुमार शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा और एक ज़िंदा गोली बरामद किया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात बीएन कॉलेज हमीदगंज के नीचे अपराधियों द्वारा किसी घटना को अंजाम देने के क्रम में फायरिंग की घटना हुई थी। जिसमें एक अपराधी को गोली लगने की सूचना पुलिस को मिली थी।

इस सूचना पर वरीय अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में टीओपी 1 व टीओपी 3 की पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अपराधी विश्वजीत अमन चंद्रवंशी को बीएन कॉलेज के नीचे श्मसान घाट के पास बुलेट मोटरसाइकिल से भागने के क्रम में पकड़ा गया।

इसकी तलाशी लेने पर एक देसी कट्टा व 315 की एक जिंदा गोली बरामद हुई। पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उसके एक साथी रंजन कुमार को कट्टा चलाने के क्रम में गोली लगने से जख्मी होने की बात बताई गयी। जिसे सदर अस्पताल में इलाजरत होने की जानकारी दी गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

गिरफ्तार अपराधी द्वारा अपने विरोधी को ठिकाने लगाने की योजना बनाने के क्रम में गोली चलने की बात बताई गई। पूछताछ में उसने देसी कट्टा एवं गोली मोहित कुमार से लेने की बात कही गई। जिसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। इलाजरत अपराधी रंजन कुमार पुलिस की निगरानी में है।