सेरेगड़ा हाई स्कूल के बच्चों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का दौरा
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड के सेरेगड़ा ग्राम स्थित स्त्रोनत उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक का भ्रमण कराया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
इस दौरान छात्र-छात्राओं को बैंक के शाखा प्रबंधक मणिपाल नायक के द्वारा बैंक की कार्यप्रणाली को बेहतर तरीके से जानकारी दी। साथ ही साथ उन्हें बताया बैंक में कितने प्रकार के खाता होते हैं और उसका संचालन किस प्रकार किया जाता है इसके बारे में भी उन्हें बताया गया।
इस दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राएं बैंकिंग प्रणाली की जानकारी पाकर काफी खुश नजर आये। छात्र-छात्राओं को जानकारी देने के दौरान शाखा के खजांची विकास कुमार और लेखापाल प्रवीण कुमार ने सक्रिय भूमिका निभाई।
शैक्षणिक भ्रमण का नेतृत्व विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने बिनीता मिंज ने किया। जबकि इस दौरान विद्यालय के अजय कुमार राणा के साथ विद्यालय के कई शिक्षक मौजूद रहे।