Breaking :
||पलामू : नहाने के दौरान तालाब में डूबने से दो सगी बहनों की मौत||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन
Tuesday, October 3, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: सतबरवा में ग्रामीणों ने दो मोटर चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले

पलामू : मंगलवार को सतबरवा थाना क्षेत्र के सेहरा गांव निवासी ताहिर अंसारी व कई किसानों ने मिलकर दो मोटर चोरों को पकड़ कर सतबरवा थाने को सौंप दिया।

ताहिर ने घटना के बारे में बताया कि आज रात 10 बजे बुटन अहरा सेहरा में जेएसएलपीएस लिफ्ट सिंचाई योजना से सिंचाई के लिए लगायी गयी मोटर का ताला तोड़कर 2 लोग चोरी कर भाग गये। जानकारी के बाद लोगों ने उनका पीछा किया। कड़ी मशक्कत के बाद जेएसएलपीएस कर्मचारी और ग्रामीणों ने मिलकर दोनों चोरों को पकड़ लिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पकड़े गए चोरों में दिलीप कुमार पिता महेंद्र चौधरी नौरंगा और दिवाकर कुमार पिता बिरजू विश्वकर्मा नौरंगा शामिल हैं। दोनों ने कबूल किया कि उसने एक मोटर चोरी की है और उसे 2000 में रवींद्र साव पोंची गांव में कबाड़ी वाले को बेच दिया है। बयान लेने के बाद सभी किसानों ने मिलकर चोर को पुलिस को सौंप दिया और उनके द्वारा उचित कार्रवाई के लिए आवेदन भी सौंपा गया।

इधर बोहिता गांव निवासी संतोष यादव ने बताया कि 2 माह पूर्व मेरे घर से भी दो मोटर चोरी हो गयी थी। वहीं अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि ढाई महीने पहले हमारे घर से भी एक मोटर चोरी हो गयी थी। पूछे जाने पर एएसआई इंद्र पासवान ने बताया कि आवेदन मिला है, मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।