लातेहार: ग्रामीणों ने एक दर्जन से अधिक मवेशियों के साथ 5 तस्करों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया
राम कुमार/लातेहार
लातेहार व लोहरदगा जिले के सिवाना पर स्थित पेशरार पंचायत में आठ तस्कर एक दर्जन से अधिक मवेशियों को लोहरदगा ले जा रहे थे। इसकी सूचना पर ग्रामीणों ने पशु तस्कर को पकड़ कर बंधक बना लिया। इसके बाद मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया गया।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
आज सुबह मिली जानकारी के अनुसार तस्करों द्वारा एक दर्जन से अधिक मवेशियों को ले जाने की सूचना पर ग्रामीणों ने मवेशियों को छुड़ाया साथ ही आठ तस्करों में से पांच तस्करों को पकड़ लिया जबकि तीन तस्कर फरार हो गये।

ग्रामीणों ने इसकी जानकारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को दी। सूचना के बाद पुलिस अधिकारी पेशरार पहुंचे और मामले की जानकारी ली। पुलिस बंधक बनाए गए पांच तस्करों को थाने ले आई है। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी मवेशियों को आवश्यक कागजात लेने के बाद गांव में ही जरूरतमंद ग्रामीणों में बांट दिया गया। ताकि मवेशियों की सेवा की जा सके।
झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
इस बीच विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कुछ लोगों ने गायों की तस्करी का धंधा बना लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि मवेशियों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि गौ तस्करी पर लगाम लगाय जा सके।