Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: सड़क हादसे में दो चचेरे भाइयों की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने बालूमाथ मुख्य मार्ग को रखा घंटो जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : सड़क हादसे में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूमाथ रांची चतरा एनएच-22 को करीब साढ़े चार घंटे तक जाम रखा। जाम के कारण इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया और वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मालूम हो कि रविवार की देर रात बालूमाथ के गणेशपुर ग्राम में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दो बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत हो गयी थी। जिनकी पहचान गणेशपुर ग्राम अंतर्गत चमरेंगा टोला निवासी कुलदीप उराव और दिलीप उरांव के रूप में हुई थी। दोनों बालूमाथ से देर रात अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान गणेशपुर ग्राम स्थित उच्च विद्यालय के पास विपरीत दिशा से कोयला लदी ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी थी।

इस सड़क हादसे के विरोध में आक्रोशित ग्रामीण और परिजनों ने बालूमाथ स्थित थाना चौक को आज सुबह 8:00 बजे से जाम कर दिया। सड़क जाम बालूमाथ के पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद दोपहर 12:30 बजे जाम हटाया।

मौके पर बालूमाथ अंचलाधिकारी आफताब आलम एवं थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने परिजनों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतकों को मुआवजा और सरकारी सुविधायें दी जायेंगी। तत्काल मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 35-35 हजार रुपये सहायता राशि के रूप में दी गयी।

मौके पर बालूमाथ थाना के पुलिस अवर निरीक्षक कैलाश वाडा समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। जाम का नेतृत्व जेएमएम के बालूमाथ प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्या उरावं, काग्रेस प्रखंड अध्यक्ष आमिर हयात, गणेशपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भुनेश्वर उरावं, आदिवासी समाज के नेता पवन समेत कई लोग कर रहे थे।

जबकि मौके पर बालूमाथ पूर्वी जिला परिषद सदस्य प्रियंका कुमारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण कुशवाहा, भाजपा ऐसी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार, समाजसेवी महावीर उरांव, संतोष उरांव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।