Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

लातेहार: मनिका में ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर लगाया जमीन कब्जा करने का आरोप

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

दर्जनों ग्रामीणों ने थाने में दी लिखित शिकायत

लातेहार : मनिका प्रखंड के बरवैया गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने बिरसा मुंडा हाईस्कूल जानहो-बरवैया स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अवैध रूप से जमीन कब्जा करने की लिखित शिकायत थाने में की है। ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि अवैध रूप से रैयतों की जमीन कब्जा किया जा रहा है।

ग्रामीण रविशंकर प्रसाद ने बताया कि हमारे पूर्वज अपना जमीन पर स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से स्कूल भवन बनाकर चलाने का काम करते थे। जिसके बाद कुछ स्थानीय लोग को गलत ढंग से समिति बनाकर जमीन पर कब्जा जमा लिए हैं। उक्त स्कूल के संचालक सभी रैयतों के जमीन को बा जबरदस्ती कब्जा कर रहा है। जबकि उक्त स्कूल की स्थापना स्थानीय बच्चों के लिए की गयी थी। लेकिन बाहरी लोग को जबसे उस स्कूल में कब्जा हुआ है। तब से स्थानीय बच्चे सिर्फ नाम मात्र के रह गये हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

वही उसी गांव के ग्रामीण सिंटू कुमार ने बताया कि स्कूल के संचालक के द्वारा गांव में सामाजिक मतभेद कराने का कार्य किया जा रहा है। शुरू में स्कूल में स्थानीय बच्चा एवं स्थानीय शिक्षक को रखने के नाम पर कब्जा किया गया था। जबकि धीरे-धीरे करके स्थानीय सभी शिक्षकों को स्कूल से हटा दिया गया एवं कम योग्यता वाले लोगों को बाहर से बुलाकर स्कूल चलाया जा रहा है। वहीं उक्त स्कूल के पास एक बड़ा सा खेल मैदान है उस मैदान को भी स्कूल प्रबंधक के द्वारा कब्जा कर लिया गया है। बच्चों को उस खेल मैदान में नहीं जाने दिया जाता है।

वहीं ग्रामीण अंकित कुमार ने बताया कि हमारे पूर्वज के द्वारा स्कूल में जमीन दिया गया था, लेकिन आज उसी स्कूल के समिति में जमीन दाता के परिवार तक को नहीं रखा गया है। मनमानी तरीका से समिति बनाकर अवैध रूप से स्कूल में कब्जा किया गया है।

मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीणों ने बताया कि जितना जमीन स्कूल के लिए दिया गया था, उससे अधिक किसी कीमत पर कब्जा नहीं करने देंगे। ग्रामीणों ने लातेहार के उपायुक्त से मांग किया है कि बिरसा मुंडा हाई स्कूल जानहो बरवईया को बाहरी लोग के कब्जे से मुक्त कराया जाए एवं स्थानीय स्तर पर जमीन दाताओं के सहमती से समिति बनाकर स्थानीय लोगों के द्वारा स्कूल चलाया जाए।

ग्रामीणों ने बताया कि जिला प्रशासन उक्त स्कूल पर करवाई नहीं करेगी तो आगे प्रखंड से लेकर जिला एवं राज्य तक आंदोलन करने का काम किया जायेगा।

इधर, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह मुखिया बहादुर उरांव ने बताया कि प्रबंधन समिति ने किसी भी रैयत का जमीन कब्जा नहीं किया है।

मौके पर मंटू प्रसाद, राकेश प्रसाद, अंकित कुमार, मुकेश कुमार, सूर्यमल साव, उदय प्रसाद, रॉकेट प्रसाद, आनंद कुमार, बसंत प्रसाद, प्रेमचंद प्रसाद, जनेश्वर जहरीला समेत कई लोग उपस्थित थे।