Breaking :
||चतरा में चार बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार||‘स्वच्छता ही सेवा, एक तारीख-एक घंटा श्रमदान’ कार्यक्रम में राज्यपाल ने कहा- स्वस्थ समाज के लिए स्वच्छ वातावरण आवश्यक||झारखंड में 6 अक्टूबर तक होगी भारी बारिश, कुछ जिलों के लिए येलो तो कुछ के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी||हेमंत सरकार पर जमकर बरसे बाबूलाल, कहा- भाजपा की सरकार बनी तो छह महीने में भरे जायेंगे सभी रिक्त पद||पलामू: किशोर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, जेल||पलामू: अनियमितता बरतने के आरोप में चार राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित||पूर्वी सिंहभूम बना डेंगू और रांची चिकनगुनिया का हॉटस्पॉट, जानिये किस जिले में अब तक मिले कितने मरीज||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी
Monday, October 2, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिला परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष अनिता देवी ने उठाये बालूमाथ से जुड़े जनहित के कई मुद्दे

लातेहार : लातेहार जिला परिषद की आज हुई बैठक में उपाध्यक्ष अनिता देवी ने बालूमाथ से जुड़े जनहित के कई मुद्दे उठाये।

जनहित से जुड़े उठाये गये मुद्दे

पिछली बैठक में बालूमाथ में कोल्ड स्टोरेज से संबंधित मामला उठाया गया था जिस में जानकारी दी गयी थी कि बालूमाथ में तीन चालू कोल्ड स्टोरेज है जो कि बालूमाथ, धाधू और मारंगलोईया में स्थित है। लेकिन उसकी स्थिति ठीक नहीं है, जिसे ठीक कराने हेतु निर्देशित किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बालू के बहेराटोली में 25 केवीए का ट्रांसफार्मर जल गया है ट्रांसफर अविलंब लगाना है।

कई जगहों से खराब चापाकल और खराब जल मीनार की सूचना प्राप्त थी इसकी सूची पीएचडी को उपलब्ध करायी गयी है और निर्देशित किया गया है कि 15 दिनों के अंदर इसे ठीक करा दें।

बालूमाथ के मुरपा मोड़ में 3 वर्ष पूर्व लगाया गया जल मीनार 2 वर्षों से खराब है। इसे दुरुस्त कराने का निर्देश दिया गया।

राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय बालूमाथ के जमीन के संबंध में अंचलाधिकारी बालूमाथ के द्वारा बताया गया कि मापी के क्रम में अतिक्रमण पाया गया है, जिसे नोटिस कर हटाया जायेगा।

जल नल योजना में पायी जा रही अनियमितता की ओर सदन का ध्यान आकृष्ट कराया गया जिसमें पूर्व में गड़बड़ी के बिंदुओं पर कार्यपालक अभियंता के द्वारा गोल मटोल जवाब दिया गया कि सारी शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है।

उपाध्यक्ष ने बताया गया कि जो अनियमितता बिंदुवार उठायी गयी थी। उनका बिंदुवार समाधान होनी चाहिए। गोल मटोल जवाब से पेयजल की समस्या को ठीक नहीं किया जा सकता है।

बालूमाथ में यात्री बसों का ठहराव मुख्य पथ पर होने के कारण बालूमाथ में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। बसों को के ठहराव को बस स्टैंड में कराना सुनिश्चित किया जाये।

बालूमाथ को जाम से मुक्ति के लिए बालूमाथ के किनारे रिंग रोड या बाईपास का निर्माण कराया जाये।

बालूमाथ शहर में वाटर सप्लाई के लिए बने बड़े जल मीनार से पानी नहीं सप्लाई होने की शिकायत पर पीएचडी के द्वारा बताया गया कि कतिपय कारणों से सप्लाई नहीं हो पा रहा है। इसे जल्द ठीक करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में टोरी रेलवे ओवरब्रिज का मामला उठाया गया। उपाध्यक्ष ने बताया कि 3 मार्च 2021 को केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री, स्थानीय सांसद एवं स्थानीय विधायक के हाथों शिलान्यास होने के 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी रेलवे ROB का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं होना अत्यंत दुःख की बात है। अविलंब एनएच डिवीजन से पत्राचार करते हुए कार्य को शुरू कराया जाये।

लातेहार जिले में सर्वे संबंधी त्रुटियों के निराकरण के लिए मिनी सर्वे का सरकार से आदेश पत्र प्राप्त होने के बाद भी बंदोबस्त कार्यालय के द्वारा अभी तक सर्वे कार्य नहीं शुरू किया गया। यह दुखद है। सर्वे कार्य अविलंब शुरू कराने हेतु बंदोबस्त पदाधिकारी से पत्राचार किया जाये।

रजवार में महेश राम के घर से राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजवार और आंगनबाड़ी केंद्र सवार पंचायत भवन भवन रजवार होते हुए डूंगरी टोला तक का पथ कच्ची सड़क लंबाई 2 किलोमीटर है बरसात में चलने लायक नहीं रहती है। इसमें पक्की सड़क का निर्माण किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

इसके साथ ही कई अन्य सड़कों एवं अन्य छोटी-छोटी समस्याओं पर भी विचार विमर्श किया गया।