लातेहार: बालूमाथ में दो बाइक की टक्कर में दो युवक घायल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : शनिवार की शाम बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के पांकी मोड़ के पास दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में दो बाइक सवार युवक घायल हो गये।

घायलों में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर मोहल्ला निवासी मोहम्मद आमिर उल्लाह कुरैशी का पुत्र मोहम्मद मुजाहिद कुरैशी व मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत बगडेगवा ग्राम निवासी बिलास भुइयां का पुत्र सुरेश भुइयां शामिल है।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
दोनों घायलों को कोमर ग्राम के समाजसेवी अनूप सिंह की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर सुरेश कुमार की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में सुरेश भुइयां के सिर व चेहरे में गंभीर और आंतरिक चोट आयी है। जबकि मोहम्मद मुजाहिद कुरैशी का सिर फट गया है।