Breaking :
||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित||पलामू: बेटों की कुकर्मों से सामाजिक प्रतिष्ठा दांव पर लगने के कारण अधेड़ दम्पति ने कर ली खुदकुशी||धनबाद जेल में गैंगस्टर अमन सिंह की हत्या के मामले में जेलर निलंबित, दो पिस्तौल बरामद||धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, आईजी को कोर्ट में पेश होने का निर्देश||पलामू: धनबाद जेल में हुई घटना के बाद मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में छापा, बंद हैं कई बड़े कुख्यात सरगना||लातेहार: बालूमाथ में शराब की दुकान हैंडओवर लेने पहुंची कंपनी को अंग्रेजी शराब की पेटी में भरी मिली ईंट||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत
Tuesday, December 5, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल, स्थिति गंभीर, रिम्स रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बुधवार को बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर बालूमाथ थाना सीमा से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के अराहारा गांव के पास एक मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक सवार दो युवक दुर्घटनाग्रस्त हो गये। घायलों में बाइक सवार युवक बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालू गांव निवासी हीरा सिंह के पुत्र अनुज कुमार एवं तुलसी सिंह के पुत्र दीपक कुमार शामिल हैं।

स्थानीय लोगों और परिजनों की मदद से दोनों घायल युवकों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉ. अलीशा टोप्पो एवं डॉ. सुरेंद्र कुमार ने दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन दोनों की स्थिति गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया। इस बाइक दुर्घटना में अनुज कुमार और दीपक कुमार को सिर, चेहरे, हाथ और पैर में चोटें आयीं हैं।

Balumath Latehar Latest News