बालूमाथ: बाइक दुर्घटना में कपड़ा व्यवसायी समेत दो घायल
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बेसिक स्कूल के पास हुई बाइक दुर्घटना में बालूमाथ के एक कपड़ा व्यवसायी समेत दो लोग घायल हो गये। घायलों में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के कपड़ा व्यवसायी बालाजी टेक्सटाइल्स के संचालक विजय प्रसाद गुप्ता व बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा ग्राम निवासी रामदेव राणा के पुत्र सुधीर कुमार राणा शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र लाया गया। डॉक्टर सुरेश कुमार ने उनका इलाज किया। इस दुर्घटना में कपड़ा व्यवसायी को सिर व पैर जबकि सुधीर कुमार राणा को सिर, पैर और शरीर के कई अंगों में आतंरिक चोटें आईं हैं।