लातेहार: कल शहर के इन रिहायशी इलाकों में बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
लातेहार : कल यानी सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के विभिन्न रिहायशी इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। शहर के जिन इलाकों में कल बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी उनमें रेलवे स्टेशन, करकट, धरमपुर, शिवपुरी और राजहार मोहल्ला शामिल हैं। यह जानकारी जूनियर इलेक्ट्रिकल इंजीनियर अंकित कुमार ने दी है।

उन्होंने बताया कि 13 मार्च को रेलवे स्टेशन फीडर से जुड़े लातेहार शहरी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, करकट, धरमपुर, शिवपुरी और राजहार में बिजली के तारों से सटे पेड़ों की शाखाओं को काटने के कारण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति सेवा बाधित रहेगी।
लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बिजली से संबंधित सभी आवश्यक कार्य सुबह 9 बजे से पूर्व ही करने का आग्रह किया है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
लातेहार बिजली आपूर्ति बाधित