लातेहार: बालूमाथ में हुई बाइक दुर्घटना में तीन युवक घायल
balumath news today
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ मुरपा मार्ग पर बसिया डैम के पास हुई दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। घायलों में बालूमाथ थाना क्षेत्र के बसिया ग्राम अंतर्गत पाहन टोला निवासी चरित्र गंझू का पुत्र धनराज गंझू, भगिया ग्राम के बरवाटोला निवासी अशोक गंझू का पुत्र संदीप गंझू तथा बसिया ग्राम निवासी कयूम अंसारी का पुत्र कैलू अंसारी शामिल है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
तीनों घायल युवकों को स्थानीय लोगों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने उनका इलाज किया। इस दुर्घटना में तीनों ही घायल युवकों को हाथ, पैर और शरीर के कई अंगों में चोटें आयीं हैं।
balumath news today