Breaking :
||JOB: झारखंड में सीडीपीओ के 64 पदों पर होगी भर्ती, जानिये डिटेल||लातेहार: पेड़ से गिरकर घायल युवक की रिम्स ले जाते समय रास्ते में मौत||बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, तस्वीरें||Good News: 12 जून से शुरू होगा बरकाकाना-वाराणसी BDM सवारी गाड़ी का परिचालन||लातेहार: जिले में 10 जून से 15 अक्टूबर तक बालू उठाव पर पूर्ण प्रतिबंध||आदिम जनजातियों के विकास बिना राज्य का विकास संभव नहीं : राज्यपाल||10 दिनों के अंदर झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून, भीषण गर्मी से मिलेगी राहत||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी

लातेहार: बालूमाथ में दिखा पुलिस का मानवीय चेहरा, जंगल में बेहोश पड़े वृद्ध को पहुंचाया अस्पताल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

इलाज का खर्च भी उठाया, लोग कर रहे तारीफ

लातेहार : बालूमाथ पुलिस का मानवीय चेहरा शनिवार को दिखा। बालूमाथ थाने में तैनात एसआई कुबेर साव ने मानवता का ऐसा परिचय दिया, जिसकी चर्चा पूरे प्रखंड में हो रही है, लोग पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार एसआई कुबेर साव के नेतृत्व में पुलिस टीम पेट्रोलिंग के लिए निकली थी. इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी को लोगों ने सूचना दी कि थाना क्षेत्र के बनियों जंगल में एक वृद्ध बेहोशी की हालत में पड़ा है। सूचना पर पुलिस निरीक्षक शशि रंजन व थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद के निर्देश पर एसआई कुबेर साव तुरंत पेट्रोलिंग वाहन से उक्त स्थान पर पहुंचे और पेट्रोलिंग वाहन से ही वृद्ध को बालूमाथ अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने समय रहते वृद्ध का इलाज शुरू कर दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान इलाज के लिए दवाई में भी कुछ खर्चा आया, जिसे एसआई ने खुद से वहन किया। वृद्ध के इलाज के दौरान एसआई उसके हालचाल की भी जानकारी लेते रहे। उन्होंने डॉक्टरों से कहा कि इलाज में आने वाला सारा खर्च वह खुद वहन करेंगे।

एक अज्ञात व गरीब बीमार वृद्ध के इलाज के प्रति पुलिस अधिकारी की ऐसी तत्परता देखकर आम लोग पुलिस अधिकारी की तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने कहा कि ऐसे नेक पुलिस अधिकारियों के कारण ही जनता का विश्वास पुलिस पर मजबूत होता है। वहीं पुलिस ने आम ग्रामीणों से अपील की है कि इसकी पहचान कर थाने को सूचित करें ताकि इनका सही इलाज हो सके और इनकी जान बच सके।