Breaking :
||पलामू: पत्नी के लिए मिठाई लाने जा रहे युवक को बाइक ने मारी टक्कर, मौत||लातेहार: थर्ड रेल लाइन निर्माण स्थल पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, रेलवे पुल निर्माण में लगे पोकलेन, हाइवा और कार को फूंका, देखें तस्वीरें||लातेहार: चंदवा में डीलर से रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने पहुंचे दो अपराधी हथियार के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार||झारखंड हाई कोर्ट में कल 11 बजे के बाद नहीं होंगे न्यायिक कार्य||झारखंड में 30 सितंबर तक होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी, वज्रपात से सावधान रहने की अपील||साइबर क्राइम के टॉप 10 जिलों में झारखंड के चार जिले, रांची, लातेहार समेत ये जिले साइबर क्राइम के हब||भाजपा ने हेमंत सोरेन पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- मुख्यमंत्री ने जानबूझकर हाईकोर्ट में दायर याचिका में छोड़ी खामी||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये
Wednesday, September 27, 2023
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

अभिजीत ग्रुप से बदस्तूर जारी है लोहे की चोरी का खेल, नवंबर माह में एक करोड़ से ज्यादा के स्क्रैप की चोरी

गोपी कुमार सिंह/लातेहार

लातेहार : ज़िले के बालूमाथ प्रखंड में इन दिनों लोहे की चोरी का खेल धड़ल्ले से जारी है। इस खेल में बालूमाथ के ही कबाड़ी दुकानदारो की अहम भूमिका है। आकड़ो के मुताबिक प्रतिदिन 70-80 मोटरसाइकिल एवं कुछ पिकअप वैन से अभिजीत ग्रुप का लोहा चोरी कर लाया जाता हैं और उसे कबाड़ी की दुकान में बिक्री कर दिया जाता है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सूत्रों की मानें तो प्रत्येक दिन लगभग एक सौ टन लोहा अभिजीत ग्रुप से चोरी हो रहा है और ट्रकों के माध्यम से प्रत्येक दिन अन्यत्र भेजा जाता है। इस खेल में बंगाल व बंग्लादेश के दर्जनों लोग पूरे रात स्क्रैप को काटकर लाते हैं। कभी-कभी दिन में भी दिनदहाड़े चोरी का स्क्रैप ढोया जाता है।

सूत्रों की माने तो सिर्फ नवंबर महीने में एक करोड़ से ज्यादा के स्क्रैप की चोरी कर बाहर की मंडी में भेजा गया है। इस अवैध धंधा में कबाड़ी दुकानदार संबंधित विभाग को मैनेज कर इस खेल को अंजाम दे रहे है। इस बात पर खुद एक कबाड़ी ढोने वाले युवक ने मुहर लगाई है। उसने बताया कि हम लोग अभिजीत ग्रुप से चोरी का लोहा लाकर कबाड़ी दुकान में बेचते हैं और इससे प्रत्येक दिन एक मोटरसाइकिल चालक 20 से 25 हजार रुपये तक मुनाफा कमा लेता है। इस पूरे खेल में पुलिस व रेलवे विभाग के अधिकारियों का भी मौन समर्थन समझ से परे है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

ज्ञात हो कि पिछले 2 माह से चंदवा प्रखंड में अभिजीत ग्रुप के पावर प्लांट को स्क्रैप बेचे जाने कि निविदा होने के बाद यह कार्य किया जा रहा है। लेकिन इस कार्य में वैध कार्य कम और अवैध कार्य ज्यादा किया जा रहा है। जिसे लेकर विगत दिनों पूर्व चंदवा पुलिस ने कार्रवाई भी की थी। बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय में आधा दर्जन से अधिक कबाड़ी दुकान संचालित है और सभी कबाड़ी दुकानदार पिछले 2 महीने में इस अवैध कारोबार से मालामाल हो चुके है।

बहरहाल बालूमाथ प्रखंड में लगभग 70-80 की संख्या में मोटरसाइकिल से कबाड़ के नाम पर स्क्रैप की ढुलाई की जा रही है। लेकिन पूरे मामले पर प्रशासन फौरी या यूं कहें ही रफ़्फ़ु कर मौन समर्थन दिए हुए है।