Breaking :
||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत||JOB: लातेहार जिले में विशेष भर्ती कैंप का आयोजन, 450 पदों पर प्रशिक्षण के बाद होगी सीधी नियुक्ति||गुमला: शादी समारोह में शामिल होने आयी नाबालिग छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव

लातेहार वासियों का सपना होगा साकार, श्री सूर्यनारायण मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर

गोपी कुमार सिंह/रुपेश कुमार अग्रवाल

लातेहार : विगत कई वर्षों से श्री सूर्यनारायण मंदिर निर्माण की बाट जोह रहे लातेहार वासियों के लिए खुशखबरी है। भव्य श्री सूर्यनारायण मंदिर का निर्माण कार्य औरंदा नदी तट पर शुरू हो चुका है। समिति के सदस्यों की देख-रेख में काफी तेज से इसका निर्माण कराया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

लातेहार वासी पिछले कई सालों से औरंदा नदी तट पर छठ पूजा करते आ रहे है। काफी लंबे समय से उन तमाम लोगो को श्री सूर्यनारायण मंदिर निर्माण होने का इंतजार था। लातेहार वासियों का यह सपना अब साकार होता दिख रहा है। इसका निर्माण लातेहार के चटनाही स्थित औरंदा नदी तट पर कराया जा रहा है।

सबसे रोचक यह है कि श्री सूर्यनारायण मंदिर निर्माण के लिए लोगों ने श्रमदान किया है। इस मंदिर का निर्माण लगभग चार सौ करोड़ रुपये की लागत राशि से होना है। जिसके लिए समूचे लातेहार के लोग बढ़चढ़ सहयोग कर रहे है।मंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने की जानकारी के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि श्री सूर्यनारायण मंदिर लातेहार जिला का पहला मंदिर होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर के निर्माण के लिए लोग अपनी खुशी से आर्थिक और शारीरिक मदद कर रहें है।समिति के अध्यक्ष ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य के लिए 22 जनवरी को रांची के आर्टिटेक्टर राज श्रीवास्तव द्वारा मंदिर का स्तंभ खड़ा करने के लिए ढांचा तैयार कराया गया है।

उन्होंने बताया कि मंदिर के नीचे तल में हॉल और ऊपर में 7 गुबंद बनाया जाएगा। जिसमें एक गुबंद की ऊंचाई 81 फीट की होगी। सभी गुबंद लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

इधर इस सम्बंध में समिति के उपाध्यक्ष गणेश राम ने बताया कि इस मंदिर का निर्माण कार्य कोरोना काल के वक्त ही शुरू हुआ था। लेकिन लॉक डाउन लग जाने के कारण इस कार्य स्थगित कर दिया गया था। अब इसका कार्य भूमि पूजन के साथ दोबारा शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि इस मंदिर के निर्माण के लिए करीब चार सौ करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। जबकि मंदिर का निर्माण 20 डिसमिल जमीन पर किया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य के लिए स्थानीय लोगो का काफी सहयोग प्राप्त हो रहा है।

उन्होंने कहा इस मंदिर से हज़ारों लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है। इसका निर्माण होने के बाद छठ व्रतियों को पूजा के लिए काफी सहूलियत होगी। जिसे लेकर स्थानीय लोगो मे काफी खुशी देखी जा रही है।

इधर इसके निर्माण कार्य के लिए विधायक बैधनाथ राम एवं चतरा सांसद सुनील सिंह ने भी सहयोग करने की बात समिति को कही है। हालांकि फ़िलहाल स्थानीय लोगो के सहयोग पर ही इसका निर्माण कार्य हो रहा है।