Breaking :
||रिम्स में इलाज करा रहा कैदी शाकिब पुलिस को चकमा देकर फरार||लातेहार: स्कॉर्पियो व बाइक की टक्कर में घायल दोनों युवकों की रिम्स में इलाज के दौरान मौत||भाजपा प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल, बाबूलाल मरांडी बोले देश में मोदी की गारंटी||धनबाद जेल में बंद पूर्व मेयर नीरज सिंह हत्याकांड के आरोपी अमन सिंह की गोली मारकर हत्या||पलामू की महिला विधायक पर सार्वजनिक मंच पर हेमंत सोरेन की टिपण्णी से भाजपा में आक्रोश, कहा- महिलाओं का सम्मान करना भूल गये हैं मुख्यमंत्री||अयोध्या श्रीराम मंदिर से आये पूजित अक्षत को झारखंड के सभी जिलों में भेजने की तैयारी||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत, सड़क जाम||लातेहार: बालूमाथ में स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल, रिम्स रेफर||पलामू: देवर ने भाभी को पीट-पीट कर मार डाला, पारिवारिक विवाद में दिया घटना को अंजाम, दो बेटों के साथ गिरफ्तार||लातेहार: मालगाड़ी की चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
Monday, December 4, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: पत्नी को खाना देने में हुई देर तो मासूम बच्चे को चौखट पर पटक कर मार डाला

पलामू : जिले के मेदिनीनगर में पत्नी से झगड़े से नाराज पति लालमोहन भुइयां ने अपने चार साल के बेटे आशीष को चौखट पर पटक कर मार डाला। घटना मंगलवार की रात पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के छितरा गांव के ढोढराही टोला में हुई। बुधवार सुबह रामगढ़ थाने की पुलिस ने आशीष के शव का मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बच्चे का शव मृतक की मां राधा देवी को सौंप दिया।

पुलिस आरोपी पिता लालमोहन भुइयां को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। राधा देवी ने बताया कि मंगलवार की रात वह बच्चे के साथ सो रही थी। रात करीब साढ़े दस बजे उसका पति गांव से घर लौटा और खाना बनाने को कहा। खाना परोसने में थोड़ा समय लगा। इससे नाराज होकर वे गाली-गलौज करने लगे। लेकिन वह उनके चंगुल में आने से पहले ही घर से निकल भागी।

इसके बाद गुस्से में उसने घर में सो रहे चार साल के बेटे आशीष कुमार का पैर पकड़कर दरवाजे पर पटक दिया और फिर घर से बाहर निकाल दिया। घायल अवस्था में वह अपने बेटे को डॉक्टर के पास ले गई जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। ग्रामीणों ने लालमोहन को पकड़कर घटना की सूचना रामगढ़ थाने को दी।

रामगढ़ थाना प्रभारी प्रभात रंजन राय ने बताया कि आरोपी की पत्नी के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। लालमोहन हमेशा घर में बेवजह लड़ाई-झगड़ा करता रहता था।