Breaking :
||लातेहार: बालूमाथ में बालश्रम के खिलाफ चलाया गया अभियान, तीन बालश्रमिकों को कराया मुक्त||लातेहार: बालूमाथ के कबाड़ी दुकान में पुलिस ने मारा छापा, 25 टन अवैध लोहा लदा ट्रक जब्त||आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर, साक्ष्य के अभाव में हुए रिहा||पलामू: भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत, मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम||लातेहार: पूजा के लिए पांकी से नगर मंदिर जा रहा ऑटो हेरहंज में पलटा, महिला-बच्चा समेत आधा दर्जन लोग घायल, एक की हालत गंभीर||जहां कभी लगती थी माओवादियों की जन अदालत आज वहां लग रही है सरकार की अदालत||अंतरराष्ट्रीय कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- जो पुरुष परस्त्री के साथ घूमता है, वह नरक में जाता है||लातेहार: बालूमाथ में अज्ञात बीमारी से सात पशुओं की मौत, दो अन्य बीमार, मुआवजे की मांग||चीन में फैली रहस्यमयी बीमारी को देखते हुए रांची स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी, लोगों को दी सलाह||नेटबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
Wednesday, November 29, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू में बनी फिल्म ‘उपन्यास’ में एक साथ नजर आयेंगे मुंबई और पलामू के कलाकार

पलामू: पलामू के राहुल शुक्ला की बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘उपन्यास’ शनिवार को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्म एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है। इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और पलामू में की गयी है।

लेखक के जीवन पर आधारित है ‘उपन्यास’

निर्देशक राहुल शुक्ला ने बताया कि फिल्म की कहानी एक ‘उपन्यास’ लेखक के जीवन पर आधारित है जो अपने लिखे किरदारों को जीवंत देखने लग जाता है। यह फिल्म एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है। रिलीज से पहले फिल्म को कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भेजा गया था, जहां से इसे कई पुरस्कार मिला है। इस फिल्म में बॉलीवुड के कलाकारों के साथ पलामू के कई कलाकार मुख्य भूमिका में दिखेंगे।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर बादल मणि भी झारखंड के रहने वाले हैं। राहुल ने फिल्म के निर्देशन के साथ-साथ स्टोरी, स्क्रीन प्ले और डायलॉग काम भी राहुल खुद से सम्हाला है। पलामू के संजीत प्रजापति फिल्म में आर्ट डायरेक्टर के रूप में योगदान दिया है।

राहुल ने बताया कि इस फिल्म में नदीम खान, आदित्य लाखिया जैसे मुम्बइया सितारों के साथ पलामू के रंगकर्मी सैकत चट्टोपाध्याय, अविनाश तिवारी, मुनमुन चक्रवर्ती, संजीव सिंह, संजीव तिवारी राजन, रजनीकांत सिंह, संजीव नयन आदि ने काम किया है। इसकी शूटिंग मेदिनीनगर शहर के कई जगहों के साथ दुबियाखाड़, केचकी आदि जगहों पर किया गया है।