लातेहार: बालूमाथ में जंगली हाथियों का आतंक जारी, चार घरों को तोड़ा, अनाज भी खाया
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी का आतंक जारी है। इस दौरान शनिवार की रात जंगली हाथियों ने बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय से सटे बसिया ग्राम के बरवा टोला में जमकर उत्पात मचाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
हाथियों ने बरवा टोला निवासी कुम्हर गंझू, टुमन गंझू, झखन गंझू व मोती गंझू के घर को ध्वस्त कर दिया और घर में रखे अनाज खा गए। इस घटना में ग्रामीणों को लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालांकि ग्रामीण समय रहते हाथी को भगाने में सफल रहे नहीं तो और जानमाल की क्षति हो सकती थी।
मालूम हो कि बीते 2 वर्षों से बालूमाथ के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथियों द्वारा लगातार कहीं ना कहीं नुकसान पहुंचाया जाता रहा है। अब तक 1 दर्जन से अधिक ग्रामीणों की जान और 3 दर्जन से अधिक घरों को नुकसान पहुंचाया जा चुका है।

वही जंगली हाथियों को भगाने के लिए वन विभाग का प्रयास निष्फल साबित हो रहा है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। इसे देखते हुए क्षेत्र के ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से इस क्षेत्र से जंगली हाथी को भगाने व उचित मुआवजे की मांग की है।