Breaking :
||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल||लातेहार: मनिका इलाके से TSPC के छह उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार

लातेहार: नगर मंदिर शादी समारोह में शामिल होने रांची से आये युवक की संदिग्ध मौत, कुएं से मिला शव

लातेहार : शादी समारोह में शामिल होने रांची के सुखदेव नगर से चंदवा स्थित नगर मंदिर पहुंचे युवक की लाश नगर मंदिर के पास एक स्थानीय ग्रामीण के निजी कुएं में मिली है। युवक की पहचान मुकेश कुमार साहू (28) पिता उमेंद्र साहू के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार रांची के हरमू रोड निवासी उपेंद्र सिंह की पुत्री अर्चना कुमारी की शादी शुक्रवार को शहर के मंदिर में होनी थी । इस समारोह में शामिल होने के लिए मुकेश रांची से आया था। लड़का पक्ष चतरा के सिमरिया से यहां पहुंचे थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रांची से उसके साथ आये लोगों ने बताया कि मुकेश ने शादी समारोह में काफी शराब पी रखी थी। कुछ लोगों से उसकी कहासुनी भी हुई थी। बरात दरवाजा लगाने के बाद सभी अपने-अपने काम में लग गये। शादी के बाद खाना खाते समय मुकेश को न देख लोग उसकी तलाश करने लगे। पूरे मंदिर परिसर में आसपास तलाश करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

अहले सुबह पुलिस ने मुकेश के साथ आये लोगों को बताया कि एक युवक का शव कुएं में पड़ा है। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया तो लोगों ने उसकी पहचान मुकेश के रूप में की। परिजनों ने साफ तौर पर इसे हत्या का मामला बताया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश की दो छोटी बेटियां हैं, वह किसी भी सूरत में आत्महत्या नहीं कर सकता है। परिजनों ने प्रशासन से मंदिर परिसर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की गहनता से जांच कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या है या आत्महत्या। वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।