Breaking :
||लातेहार: चंदवा में फंदे से लटका मिला नवविवाहित जोड़े का शव, एक माह पहले किया था प्रेम विवाह, दो दिन पहले प्रेमी के भाई ने भी कर ली थी ख़ुदकुशी||पलामू: पेड़ से लटका मिला नवविवाहित का शव, दो माह पहले किया था अंतर्जातीय प्रेम विवाह, लातेहार में है मायका||गुमला: सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया दो लाख का इनामी माओवादी राजेश उरांव||पलामू : सतबरवा SBI शाखा में पैसे जमा कराने आयी महिला से अपराधियों ने उड़ाए 84 हजार रुपये, घटना सीसीटीवी में कैद||लातेहार: ट्रक और पिकअप की भीषण टक्कर में चार घायल, तीन रिम्स रेफर, हालत नाजुक||झारखंड: कैबिनेट की बैठक में 39 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जिला परिषद और ग्राम पंचायत सदस्यों के मानदेय में वृद्धि||चतरा: रेल निर्माण कार्य में लगे पोकलेन मशीन को उग्रवादियों ने फूंका, पर्चा छोड़ कर दी चेतावनी||PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की निशानदेही पर लातेहार से खरीदा जिप्सी जमीन के अंदर से बरामद||पलामू: सतबरवा में सौ रुपए के लिए पति-पत्नी आपस में भिड़े, फायरिंग में भतीजी की गयी जान||धनबाद रेल मंडल में बड़ा हादसा, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से छह लोग ज़िंदा जले, दो लातेहार व दो सतबरवा के सगे भाई शामिल

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गये चंदवा प्रखंड में लगे सोलर जल मीनार, एक वर्ष में आधे से अधिक खराब, जांच की मांग

मुकेश कुमार सिंह/चंदवा

चंदवा प्रखंड में लगे सोलर जल मीनार में भारी लूट, करायी जाय जांच : रवि डे

लातेहार : चंदवा के समाजसेवी रवि कुमार डे ने झारखंड विकास समिति के बैनर तले आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि लातेहार जिला प्रशासन से मांग करता हूं कि पीएचडी विभाग के द्वारा पूर्व में लगाये गये सोलर जल मीनार में भारी लूट की गयी है। अधिकारी और संवेदक को चिन्हित कर दंडित किया जाय।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने कहा कि सोलर मीनार विभाग के अधिकारी एवं संवेदक के द्वारा करोड़ों रुपए का घोटाला किया गया। उसी प्रकार अब नल जल योजना में को दूसरे अध्याय की तरह लूटने की तैयारी की जा रही है। सोलर जल मीनार पूरे जिले में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है। इसको लेकर झारखंड विकास समिति के बैनर तले चंदवा के तमाम बुद्धिजीवी नागरिकों के द्वारा 17 दिसंबर को चंदवा के पीएचडी विभाग के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जायेगा। उसके बाद विभाग के अधिकारियों के खिलाफ पुतला दहन किया जायेगा।

वहीं जनता की योजनाओं को भ्रष्टाचार की भेंट चढाने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कारवाई की जाय। पूरे जिले में जल को लेकर संकट गहराया है परंतु पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता कनीय अभियंता और संवेदक तीनों के मिलीभगत से सरकार के करोड़ों रुपए का पैसा दोहन किया जा रहा है। जिसको लेकर चंदवा कि आम जनता आंदोलन के मूड में आ गयी है।

अगर लातेहार के पीएचडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अगर नहीं सुधरेंगे तो हम लोग सड़क पर उतरने का काम करेंगे। आज यह लोग के भ्रष्टाचार के कारण जनता को शुद्ध पेयजल व्यवस्था नहीं हो पा रही है। आज भी लोग ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नाला का पानी पीने के लिए मजबूर हो रहे हैं और भ्रष्टाचारियों का दिन दुगना रात चौगुना तरक्की होता नजर आ रहा है। इसको चंदवा की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।

सोलर जल मीनार जहां भी लगा है उसमें घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिससे वह एक वर्ष में ही 90% सोलर जल मीनार खराब पड़े हैं और अब देखा जा रहा है कि विभाग के द्वारा फिर से सोलर जल मीनार लगाकर जनता का पैसा का लूटने का नया अध्याय शुरू कर दिया गया है।

मौके पर सत्येंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार दुबे, राम किशोर राम, अर्जुन ठाकुर, रामवृक्ष प्रजापति, शंकर बैठा, मनोज सिंह, बब्लू कुमार मौजूद थे।