बालूमाथ: दो बाइकों की टक्कर में छह घायल, दो रिम्स रेफर
शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ
लातेहार : बालूमाथ-लातेहार मार्ग पर थाना क्षेत्र के दिरीदाग ग्राम के पास दो बाइकों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 6 लोग घायल हो गये।
लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
घायलों में दिरीदाग ग्राम निवासी धनेश्वर नायक का पुत्र नरेश नायक, उपेंद्र नायक का पुत्र जितेंद्र नायक, बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी रघु साव का पुत्र लक्ष्मण साव, हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाया ग्राम निवासी विनय ठाकुर का पुत्र मुकेश ठाकुर, शिवपूजन रजवार का पुत्र सोनू रजवार तथा नागेश्वर गंझू का पुत्र ललित गंझू शामिल है।

सभी घायलों का प्राथमिक उपचार बालूमाथ सीएचसी में डॉ सुरेश व डॉ सुरेन्द्र कुमार ने किया। घायलों में उपेंद्र नायक का पुत्र जितेंद्र नायक व बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय निवासी रघु साव का पुत्र लक्ष्मण साव की स्थिति को गम्भीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर ईलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया।