Breaking :
||लातेहार में पांच लाख का इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर गिरफ्तार, हार्डकोर नक्सली छोटू खरवार के दस्ते का करता था नेतृत्व||मुख्य सचिव पद से हटाये गये सुखदेव सिंह, एल खियांग्ते को मिली जिम्मेदारी||ED के बुलावे पर नहीं आये साहिबगंज एसपी नौशाद आलम||पलामू: नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पूरे परिवार को गोली मारने की दी थी धमकी||नक्सलियों के 15 लाख रुपये नॉन बैंकिंग कंपनियों में जमा कराने के आरोपी को हाईकोर्ट से मिली जमानत, बालूमाथ थाने में दर्ज हुआ था मामला||The News Sense की खबर का असर, बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से नहीं हुई कोयले की ढुलाई, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, दिया साधुवाद||झारखंड में भी दिखने लगा साइक्लोन मिचॉन्ग का असर, राज्य के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश, इस दिन तक छाये रहेंगे बादल||सरकार ने बरवाडीह के तत्कालीन बीडीओ व मधुपुर के तत्कालीन सीओ को दी निंदन की सजा||पुलिस को चकमा देकर रिम्स से फरार कैदी शाकिब पत्नी के साथ गिरफ्तार||लातेहार: नियमों की अनदेखी कर बालूमाथ में ग्रामीण सड़क से हो रही कोयले की ढुलाई, सैकड़ों बच्चे स्कूल जाने से वंचित
Wednesday, December 6, 2023
पलामू प्रमंडलमनिकालातेहार

मनिका में मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर बीडीओ का घेराव, जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

आवास के अभाव में आदिम जनजाति परहिया स्कूल में रहने को विवश

लातेहार : एक तरफ जहां सरकार विलुप्त आदिमजनजाति परिवारों के लोगों के लिए कई तरह के कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। वहीं प्रशासनिक संवेदनहीनता के कारण मनिका प्रखंड के दूंदु पंचायत के बिचलीदाग गांव और बिसुनबांध पंचायत टेंगरा पत्थर गांव के आदिम जनजाति परहिया आवास, पानी, बिजली और सड़क की मांग को लेकर बीडीओ को घेरने को मजबूर है। दर्जनों की संख्या में आदिम जनजाति परहिया परिवार शुक्रवार को बीडीओ बीरेंद्र किंडो के कार्यालय पहुंचकर घेराव किया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बिचलीदाग गांव के छोटू परहिया परहिया ,रीता परहिन, ललिता परहिन, सोनी परहिन, उपेंद्र परहिया, मनिता परहीन, सोनू परहिया, लक्ष्मी परहिन, फागू परहिया समेत कई लोगों ने बताया कि हमलोगो को पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। हमलोग टूटे फूटे कुंए से पानी पीने को विवश हैं। आज तक चापाकल भी नहीं लगा है। गांव में जाने के लिए सड़क नहीं है।

वहीं लोगों ने बताया कि आज तक हमलोगों को बिजली भी नहीं मिल पाई है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से भी हमलोगों को वंचित रखा जाता है। ग्रामीणों ने बीडीओ से आवास से वंचित लोगों के लिए बिरसा आवास, गांव में सड़क, बिजली और पेयजल की सुविधा अविलंब उपलब्ध कराने की मांग की है।

सबसे अहम खबर है कि टेंगरा पत्थर गांव निवासी राजमोहन परहिया घर के अभाव में अपने बाल बच्चों के साथ प्राथमिक विद्यालय टेंगरा पत्थर में रहने को विवश है। राजमोहन की पत्नी प्रमिला परहीन ने बताया कि हमलोग घर के लिए बार पदाधिकारी से मिले परंतु आज तक आवास नहीं मिला। उसने बताया कि हमलोग अपने घर के अभाव में लाचारी में चार बच्चों के साथ स्कूल भवन में रह रहे हैं।

क्या कहते हैं बीडीओ

उक्त संबंध में बीडीओ बीरेंद्र किंडो ने कहा कि मामले में जांचकर सभी आदिम जनजाति परिवारों को सरकारी सुविधा से आच्छादित किया जायेगा। वहीं उन्होंने कहा कि पेयजल, बिजली और सड़क की सुविधा के लिए वरीय अधिकारियों से बात कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।