स्वपोषित योजना के तहत विस्थापित दुकानदारों के लिए बनेगी दुकान : संतोषी
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत बस स्टैंड के जमीन पर अस्थाई रूप दुकान बना कर जीवन यापन करने वाले दुकानदारों ने रविवार को प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर से मुलाकात की और बस स्टैंड की जमीन पर लंबे समय से रह रहे विस्थापित दुकानदारों को स्वपोषित योजना के तहत दुकान निर्माण कराने की मांग रखी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें
जिसके बाद जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर सांसद प्रतिनिधि कन्हाई प्रसाद के साथ मिलकर बस स्टैंड रैन बसेरा पहुंच कर दुकानदारों के साथ बैठक करते हुए दुकान निर्माण कराने को लेकर चर्चा की। दुकानदारों के द्वारा संयुक्त रूप से मांग पत्र तैयार करके जिला परिषद सदस्य को सौंपते हुए बताया गया कि अंचल के माध्यम से कई बार दुकान निर्माण कार्य कराने को लेकर कई विस्थापित दुकानदारों को नोटिस भी जारी किया गया है। पर अब तक इसको लेकर कोई सार्थक पहल नहीं की गई है।
वहीं दुकानदारों की मांग पर अपनी सहमति जताते हुए संतोषी शेखर ने कहा कि जिला परिषद की जमीन होने के नाते में पूरा प्रयास करूंगी कि जिला परिषद के अध्यक्ष महोदया के साथ-साथ जिला परिषद की बैठक में मामला को रखते हुए विस्थापित दुकानदारों को अंचल के माध्यम से कराए सर्वे के अनुसार चिन्हित दुकानदारों का स्वपोषित योजना के तहत दुकान निर्माण कार्य कराया जाएगा। ताकि वह बेहतर तरीके से अपना जीवन यापन कर सकें।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें
मौके पर विस्थापन दुकानदारों के अध्यक्ष विनय कुमार यादव, उपेंद्र पासवान, रोहन प्रसाद, शिवम नाथ, मजहर हुसैन, पवन कुमार, संजय कुमार समेत काफी संख्या में विस्थापित दुकानदार मौजूद थे।