Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

पलामू: मासूम आर्ट ग्रुप की शॉर्ट फिल्म ‘छतरी’ की शूटिंग शुरू, मुहूर्त पर एसपी ने कहा- अच्छे फिल्म निर्माताओं को मिलेगी मदद

फिल्म ‘छतरी’ की शूटिंग

पलामू : अच्छी फिल्म बनाने वालों की हर संभव मदद की जायेगी। पलामू के कलाकारों में अपार संभावनाएं हैं, उन्हें एक मंच की जरूरत है। मासूम आर्ट ग्रुप जिस मानवीय संवेदनशीलता के साथ फिल्म बना रहा है वह काबिले तारीफ है। उक्त बातें पलामू के पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने कहीं। वे गुरुवार को नगर थाने में फिल्म छतरी के मुहूर्त समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने मुहूर्त शॉट की केलपिंग देते हुए गणपति पूजा में भी हिस्सा लिया।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मासूम आर्ट ग्रुप द्वारा बनाई जा रही शॉर्ट फिल्म छतरी को पिंकू दुबे ने लिखा है और बंटी दुबे ने निर्देशित किया है। मासूम के अध्यक्ष विनोद पांडेय ने कहा कि पिंकू और बंटी दुबे पलामू के रहने वाले हैं, जिन्होंने मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनायी है। इस बार वे मासूम के साथ मिलकर अपने घर पर एक फिल्म बना रहे हैं। मुहूर्त के अवसर पर पिंकू दुबे व बंटी दुबे को सम्मानित किया गया।

श्री पांडेय ने कहा कि यह फिल्म मानवीय संवेदनाओं से जुड़ी है, जिसे फिल्म फेस्टिवल को ध्यान में रखकर बनाया जा रहा है। इस फिल्म के सभी कलाकार पलामू से हैं, जबकि डीओपी झारखंड के जाने-माने कैमरामैन सुमित सचदेवा, प्रोडक्शन कंट्रोलर बेलाल अंसारी हैं।

फिल्म छतरी के मुख्य कलाकार सैकत चटर्जी, मुनमुन चक्रवर्ती, कामरूप सिन्हा, अमर भांजा, उज्जवल सिन्हा, कनक लता तिर्की आदि हैं। फिल्म में एसपी की अहम भूमिका में शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल अग्रवाल नजर आएंगे। फिल्म के कला निर्देशक संजीत प्रजापति हैं और सहायक निर्देशक अभिषेक कुमार हैं।

फिल्म में गुलशन मिश्रा, सूरज शर्मा, प्रकाश कुमार, गिरिंद्र यादव, एमडी नसीम, सतीश कुमार, विवेक कुमार, अदनान कासिफ, अनीश गुप्ता, सिकंदर कुमार, आदित्य कुमार, आनंद गुप्ता, संजीव कुमार राम समेत करीब 30 कलाकार शामिल हैं।

मुहूर्त के दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा, पूर्व सैनिक ब्रजेश शुक्ला, कवि हरिवंश प्रभात, चित्रकार संजीव सिंह आदि मौजूद रहे।

फिल्म ‘छतरी’ की शूटिंग