Breaking :
||झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स का वार्षिक आम चुनाव संपन्न, ज्योति कुमारी को मिले सर्वाधिक 1845 वोट||संबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस में लूट: यात्रियों के फर्द बयान पर FIR दर्ज||रांची: महिला से ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार, ठगे थे एक करोड़ 12 लाख रुपये||लातेहार और बरवाडीह रेलवे स्टेशन के बीच जम्मूतवी एक्सप्रेस में भीषण डकैती व मारपीट, फायरिंग में कई यात्री घायल, हंगामा||गढ़वा: डकैती के तीन आरोपी गिरफ्तार, तीन नाबालिगों को भेजा गया बाल सुधार गृह||मायके से ससुराल जाने के लिए निकली सतबरवा की महिला दूधमुंहे बच्चे के साथ लापता, खोजबीन करने का आग्रह||ED के समन के खिलाफ झारखंड हाई कोर्ट पहुंचे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, सरकार को अस्थिर करने की साजिश रचने का लगाया आरोप||पलामू: डकैती की योजना बनाते पकड़े गये पांच लुटेरे, हथियार बरामद||क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंची भारतीय टीम||झारखंड में डॉक्टर से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डॉक्टरों की राज्यव्यापी हड़ताल खत्म, ओपीडी सेवाएं बहाल
Monday, September 25, 2023
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार डे बोर्डिंग सेंटर के सात खिलाड़ी राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने भुवनेश्वर रवाना

लातेहार : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार उड़ीसा के किट यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर में आयोजित राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने लातेहार डे बोर्डिंग बालक बालिका सेंटर के कुल सात खिलाड़ी भुवनेश्वर के लिए रवाना हो गये।

डे बोर्डिंग सेंटर के प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा ने बताया कि आगामी 9 से 11 जून 2023 तक किट यूनिवर्सिटी में राष्ट्रीय स्तर के 11 खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। जिसमें लातेहार डे बोर्डिंग वॉलीबॉल सेंटर के सात खिलाड़ियों का चयन किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बालिका वर्ग में मुनिता कुमारी, सुमिता कुमारी, रूनिता कुमारी, ईशा कुमारी तथा बालक वर्ग में शोभनाथ कुजूर, सुभाषचन्द्र केरकेट्टा, उमेश उरांव, करमचंद उरांव, राष्ट्रीय जनजातीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने आज भुवनेश्वर रवाना हो गये।

भुवनेश्वर जाने से पूर्व सभी खिलाड़ियों को प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा द्वारा यात्रा और खेलकूद संबंधी कई जानकारियां प्रदान की गयी। साथ ही खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता दौरान अनुशासन के विषय में भी बताया गया।

खिलाड़ियों के चयन पर लातेहार जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह लातेहार के लिए गर्व की बात है की राष्ट्रीय जनजातिय खेलकूद प्रतियोगिता में 24 बालक बालिका खिलाड़ियों में सात लातेहार डे बोर्डिंग सेंटर के बालक बालिका खिलाड़ी है। खिलाड़ी अपना बेहतर प्रदशर्न कर लौटे और अपने जिला और राज्य का नाम रोशन करें।