Breaking :
||लातेहार: घर में घुसकर नाबालिग लड़की से जबरन दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार||लोहरदगा: माओवादियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीन को फूंका, जांच में जुटी पुलिस||पलामू: नाबालिग बनी मां, स्वस्थ्य बच्ची को दिया जन्म, 46 वर्षीय पड़ोसी ने किया था दुष्कर्म||पलामू: जमीन विवाद में कलयुगी बेटे ने की पिता की हत्या, फरार||नाबालिग हिंदू लड़की को अमित बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दो बार हुई गर्भवती||लातेहार: नहीं रहे पत्रकार मित्र कौशल किशोर पांडेय, सड़क हादसे में गयी जान||बड़ा रेल हादसा: शालीमार से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 50 यात्रियों की मौत, 350 से अधिक घायल||पलामू: सतबरवा SBI शाखा में महिला से रुपये उड़ाने वाले संदिग्ध अपराधियों की तस्वीर आयी सामने, सहयोग की अपील||गुमला: मुठभेड़ में मारा गया 2 लाख का इनामी माओवादी एरिया कमांडर लाजिम अंसारी||लातेहार: बालूमाथ में यात्री बस डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त, महिला समेत दो की मौत

लातेहार: मनिका में पति-पत्नी के नाम से मिला अलग-अलग बिजली बिल, दर्जनों पीड़ितों ने JE को घेरा

कौशल किशोर पांडेय/मनिका

लातेहार : जिले के मनिका प्रखंड मुख्यालय स्थित बिजली सब ग्रिड स्टेशन में पति-पत्नी के नाम पर अलग-अलग बिल की माफी को लेकर दर्जनों उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के जेई अंकित कुमार को घेर कर बिजली बिल माफी की मांग करने लगे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

ज्ञात हो कि 24 दिसंबर को मनिका बिजली सब ग्रिड स्टेशन में बिजली बिल जमा करने का समय दिया गया था।बिजली बिल जमा कराने सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ता सब ग्रिड स्टेशन पहुंचे। वहीं जानहो निवासी प्रतिमा देवी ने बताया कि उसके नाम पर और उसके पति प्रभु उरांव के नाम पर अलग-अलग बिजली बिल आया है। वहीं इसी घर में प्रतिमा के देवर और सास के नाम पर भी बिजली बिल अलग-अलग आया है।

इसी तरह पल्हेया निवासी झरी उरांव और उसकी पत्नी सकुंती देवी के नाम पर, जुंगुर निवासी सुरेश प्रजापति और उसकी पत्नी सरोजनी देवी के नाम पर, नकु उरांव डोंकी, मनोज कुमार डोंकी, महेंद्र महतो और स्व कूदू महतो का अलग-अलग बिजली बिल आया है। वहीं जुंगुर निवासी अवधेश कुमार महतो और धनेश्वर उरांव के नाम पर दो अलग लग बिजली बिल आया है।

आक्रोशित उपभोक्ताओं ने विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव और 20 सूत्री अध्यक्ष विश्वनाथ पासवान को बिजली सब ग्रिड स्टेशन बुलाया। जहां उन्होंने विभागीय जेई अंकित कुमार को उपभोक्ताओं के बीच बुलाया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उपभोक्ताओं ने जेई से कहा कि हमलोग पति पत्नी के नाम पर एक ही घर का अलग-अलग बिजली बिल कैसे जमा करेंगे। उपभोक्ताओं ने कहा कि एक बिल हटाने के बाद बिजली बिल जमा करेंगे।

विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रखंड के सभी गांवों में ऐसा देखा जाता है एक घर में पति-पत्नी, बेटा आदि के नाम पर तत्कालीन संवेदक ने अधिक से अधिक कनेक्शन देने नाम पर कनेक्शन दे दिया। जिसका खामियाजा अब उपभोक्ता भुगत रहे हैं।

उक्त संबंध में जेई ने कहा कि पहले वाले कनेक्शन का बिल भरना पड़ेगा। दूसरे बिल के बारे में सभी उपभोक्ता आवेदन दें। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर सकेंद्र कुमार, मथुरा प्रसाद, रंजीत कुमार, ज्ञानचंद कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।